जयपुर. राजस्थान में मौसम की दगाबाजी जारी है. मानसून के विधिवत विदा हो जाने के बाद भी मरुधरा में बादल बरस रहे हैं. मंगलवार को सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान पूर्वी राजस्थान में भीलवाड़ा के फुलियाकलां में 7.0, राजसमंद के देलवाड़ा में 2.0 और कई अन्य इलाकों 1-1 एमएम से कम बारिश हुई है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर 24 एमएम और कहीं-कहीं पर 1 एमएम से कम बारिश हुई.
मौसम विभाग के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. उसके आंशिक प्रभाव के कारण कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. इसका प्रभाव कल यानी 9 अक्टूबर को भी रह सकता है. कल इसके प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी और उत्तर राजस्थान कहीं-कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. इससे तापमान में भी आंशिक घटत बढ़त के आसार हैं.
बीकानेर सर्वाधिक गर्म शहर रहा
फिलहाल राजस्थान में तापमान सामान्य बना हुआ है. सोमवार को पश्चिमी राजस्थान का बीकानेर सर्वाधिक गर्म शहर रहा. वहां अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान के मामले में सीकर जिले का फतेहपुर आगे रहा. वहां 20.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. राजस्थान में जयपुर समेत कई इलाकों में अब अलसुबह हल्की सर्दी का अहसास होने लग गया है.
आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की संभावनाएं बेहद कम हैं. लेकिन तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार भी नहीं हैं. फिलहाल प्रदेश के अधिकांश स्थानों का तापमान 34 से 38 डिग्री के बीच बना हुआ है. राजस्थान में इस बार जमकर बारिश हुई थी. मानूसन सीजन में बारिश के ब्रेक फेल रहे और लगातार भारी बरसात होने से अजमेर, भरतपुर, धौलपुर, टोंक और दौसा समेत कई शहरों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए थे. अजमेर और धौलपुर में तो सेना को बुलाना पड़ गया था.