Explore

Search

October 16, 2025 11:46 pm

Rajasthan News: थार से कुचलने की कोशिश…….’होली के दिन गांधीनगर एसीपी पर जानलेवा हमला……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आमजन होली का त्यौहार शांतिपूर्वक मना सकें, इसके लिए पुलिस अपना घर-परिवार छोड़कर सड़कों पर उतरती है, ताकि सुरक्षा और शांति बनी रहे. लेकिन जब उनकी जान पर बन आए तो वे क्या कर सकते हैं? घटना राजधानी जयपुर के गांधीनगर इलाके की है, जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने इलाके के एसीपी और गनमैन पर पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई.

Health Tips: गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत……’सिरदर्द को हल्के में न लें!

एसीपी को थार से कुचलने की कोशिश

दरअसल, होली के दिन असामाजिक तत्वों को सड़कों पर उत्पात मचाते देख एसीपी नारायण बाजिया ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इस पर उपद्रवियों ने गुस्सा होकर एसीपी और गनमैन को अपनी थार गाड़ी से कुचलने की कोशिश की. जिसमें दोनों बाल-बाल बच गए. जिसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में बदमाशों के खिलाफ दर्ज कराई गई है.

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद गांधीनगर थाने की पुलिस टीम ने अपराधियों को पकड़ने के लिए शहर में नाकाबंदी कर दी है. साथ ही सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए अपराधियों की पहचान का काम किया गया. जिसमें चारों अपराधी श्याम नगर थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. लेकिन फिलहाल वे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इसके बाद पुलिस की टीम लगातार अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर