Explore

Search
Close this search box.

Search

October 15, 2024 6:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

Rajasthan News: 1.13 लाख लोगों को किया पाबंद, डेढ़ लाख से ज्यादा हथियार थानों में किए जमा, जानें वजह

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर. राजस्थान में भयमुक्त, निष्पक्ष और भेदभाव रहित लोकसभा चुनाव करवाने के लिए प्रदेशभर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस क्रम में राजस्थान पुलिस ने अब तक 800 से अधिक अवैध हथियार जब्त किए हैं. वहीं 1.62 लाख लाइसेंसी हथियार जमा किए गए हैं. वहीं राजस्थान में अब तक कुल 1.13 लाख से अधिक लोग पाबंद किए जा चुके हैं. चुनाव गतिविधियों के संदर्भ में राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से भारत निर्वाचन आयोग को नियमित रूप से रिपोर्ट भी भेजी जा रही है.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 16 मार्च को लोकसभा आम चुनाव-2024 का कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई थी. उसके बाद से ही राजस्थान पुलिस की ओर से अवैध हथियारों तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ और लाइसेंसी हथियारों को जमा करने तथा चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें पाबंद करने की कार्रवाई की जा रही है.

1,53,459 लाइसेंसी हथियारों को जमा करवाया गया है
नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान पुलिस ने अब तक 804 अवैध हथियार, 372 गोलियां, 1,268 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और 7 आईईडी (बम) जब्त किए गए हैं. अवैध हथियार निर्माण की एक फैक्ट्री पर भी छापे की कार्रवाई की गई है. पुलिस ने प्रदेशभर में कुल 1,62,777 लाइसेंसशुदा हथियारों में से 1,53,459 को विभिन्न पुलिस थानों में जमा करवाया गया है. 1692 हथियार लाइसेंस निरस्त किए गए हैं और 46 हथियारों को जब्त किया गया है.

Delhi News: ‘हैल्लो पापा मुझे बचा लो…’ फिर बेटी का फोन हो गया बंद, भागकर पुलिस के पास पहुंचा शख्स, फिर

राजस्थान में कुल 1.13 लाख से अधिक लोग पाबंद किए
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 36,247 लोगों को अपराध प्रक्रिया संहिता की धाराओं 107, 108, 110 एवं 151 आदि के तहत पाबंद किया है. इसी प्रकार, 77,108 लोगों को संहिता की उक्त धाराओं के साथ ही 109 और 116(3) धाराओं के तहत पाबंद किया गया है. इस अवधि में 1621 लोगों को विभिन्न अपराधों के विषय में नोटिस जारी किए गए हैं.

राजस्थान में 3781 सतर्कता दल सक्रिय हैं
राजस्थान पुलिस ने प्रदेश में कुल 1400 ढाणियों को संवेदनशील आबादी और 4321 व्यक्तियों को गड़बड़ी फैलाने वाले संदिग्ध लोगों के रूप में चिन्हित किया गया है. इसके साथ ही राजस्थान में 229 अन्त:राज्य और 297 अंतरराज्यीय पुलिस नाके लगाए गए हैं. स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रलोभन तथा धन-बल रहित चुनाव के लिए राज्यभर में कुल 3781 सतर्कता दल भी सक्रिय हैं.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर