auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 11, 2025 10:32 pm

Rajasthan New Highway: किसान होंगे मालोमाल………’राजस्थान में बनेगा 45 किलोमीटर का नया एक्सप्रेसवे, 45 किमी घटेगी दूरी…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Rajasthan New Highway: जयपुर (गुरजंट सिंह)। आप सभी के लिए एक खुशी की खबर सामने आई हैं, जिस दौरान राजस्थान में भजनलाल सरकार द्वारा 9 ग्रीन हाईवे का निर्माण करने का ऐलान किया हैं। वहीं अब इस कार्य को करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई हैं। इस नए ग्रीन एक्सप्रेसवे का निर्माण बीकानेर से कोटपूतली तक बनाया जाएगा। इसके साथ ही डीपीआर बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। वहीं इस एक्सप्रेसवे का निर्माण हो जाने के पश्चात बीकानेर से कोटपूतली के बीच मात्र 45 किलोमीटर दूरी ही रह जाएगी। क्योंकि इससे पहले कोटपूतली से बीकानेर तक जाने में 6 घंटे का समय लगता था। लेकिन इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद सफर करने में सिर्फ 3 घंटे का समय ही लगेगा।

एक्सपर्ट्स से जानें फायदे………’Period Pain से हो गया है बुरा हाल? तुरंत राहत दे सकते हैं ये 5 फूड……

हाईवे बनने के बाद गाड़ियों की स्पीड़ होगी दोगुनी

आपको बता दें कि यह एक्सप्रेसवे बन जाने के पश्चात गाड़ियों की स्पीड पहले से ज्यादा हो जाएगी। वहीं आपके गाड़ी में बैठने के बाद कोटपूतली से मात्र 3 घंटे में ही बीकानेर पहुंच जाओगे। उसी दौरान आपको कोटपूतली से बीकानेर के सफर में काफी समय कम लगेगा। वहीं नोएडा, गुरुग्राम, दिल्ली, आगरा और मथुरा सहित कई शहरों की दूरी कम हो जाएगी। उसी बीच भजनलाल सरकार के निर्देशानुसार एक्सप्रेसवे के डीपीआर का काम शुरू कर दिया गया हैं।

डीपीआर के बाद शुरू होगा सर्वे कार्य 

जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेसवे के डीपीआर तैयार बन जाने के पश्चात ही सर्वे का काम शुरू होगा. वहीं हाइवे बनने के बाद बीकानेर से कोटपूतली की दूरी मात्र 295 कि मी ही रह जाएगी। वर्तमान में जिस हाइवे द्वारा बीकानेर से कोटपूतली की दूरी 340 किमी पड़ती हैं आंंंैर 6 घंट का समय लगता हैं. वहीं अब 11 हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले एक्सप्रेसवे द्वारा सफर की दूरी मात्र 295 किमी ही रह जाऐगी और इस सफर में केवल 3 घंटे का ही समय लगेगा।

जयपुर के जाम से मिलेगी निजात

यदि कोई व्यक्ति अपने वाहन के साथ बीकानेर से गुड़गांव का सफर तय करता हैं, तो उसके लिए ग्रीन एक्सप्रेसवे सबसे बेहतर रहेगा. क्योंकि कोटपूतली से गुड़गांव जाने के लिए 125 किमी का सफर तय करना पड़ता हंै। वही बीकानेर से कोटपूतली जाने में मात्र 3 घंटे और वहां से डेढ़ घंटे में आप कोटपूतली से होकर गुड़गांव पहुंच सकते हैं। अब आप 4:30 घंटे में सीधे गुड़गांव पहुंच सकते हैं। वहीं अगर आप कोटपूतली से दिल्ली जाते हो, तो आपको 165 किमी ही सफर तय करना पड़ेगा। यानिकी करीब 5:30 घंटे में बाई रोड़ होकर आप बीकानेर से दिल्ली पहुंच सकते हैं। जिस दौरान आप जयपुर मात्र 4:30 घंटे में पहुंच जाओगें। वहीं आगरा जाने वाले भी जयपुर के ट्रैफिक से बचकर अब सीधा हाइवे के माध्यम से केवल 5 घंटे के समय में ही आगरा पहुंच सकते हैं। वहीं वर्तमान में जिस मार्ग से लोग आगरा जा रहे हैं, उस मार्ग में 12 घंटे का समय लगता है. जो कि घटकर अब 5 घंटे ही रह जाऐगा।

अब बड़े शहर भी होगें हाईवे का हिस्सा

आपको बता दें कि इस नेशनल हाईवे 62 और नेशनल हाईवे 11 बाईपास रिंग रोड से ग्रीन एक्सप्रेसवे अब आपस में जुड़ जाऐगें। क्योकि नेशनल हाईवे 62 राजस्थान का अब तक का सबसे लंबा हाईवे माना जाता हैं। वहीं इसका 700 किमी से ज्यादा हिस्सा राजस्थान में ही पड़ता हैं और इस हाइवे के साथ कई मशहूर शहर भी जुड़े हुऐ हैं। इसके साथ जुड़ने वाले शहरों में पंजाब से केवल अबोहर ही हैं। लेकिन राजस्थान के श्रीगंगानगर, लूणकरणसर, सूरतगढ़, बीकानेर, जोधपुर, सिरोही, पाली जैसे शहर भी इस हाईवे से जुड़े हुऐ हैं। वही अब बीकानेर से जुड़ने के बाद इस हाईवे का कनेक्शन सीधा ग्रीन एक्सप्रेसवे से हो जाएगा।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login