Explore

Search
Close this search box.

Search

September 8, 2024 5:18 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Rajasthan Monsoon Update: भारी बारिश की चेतावनी………’राजस्थान में आज 19 जिलों में फट सकते हैं बादल……’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान में फिर से सक्रिय हुआ मानसून आज प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में तबाही ला सकता है. सावन के पहले सोमवार को आज प्रदेश में बारिश की झड़ी लग सकती है. मौसम विभाग ने आज 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इनमें अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर, जोधपुर और पाली जिला शामिल है. इनमें 16 जिले पूर्वी राजस्थान और 3 जिले पश्चिमी राजस्थान के शामिल हैं. इससे पहले रविवार को राजसमंद के नाथद्वारा में मूसलाधार बारिश हुई.

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन का क्षेत्र कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है. यह वर्तमान में ओडिशा, छत्तीसगढ़ और उनके आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है. मानसून ट्रफ लाइन आज भी अपने सामान्य से दक्षिण में स्थित है और वह राजस्थान के जैसलमेर तथा कोटा से होकर गुजर रही है. इसके प्रभाव से आज कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं कल कुछ इलाकों में अति भारी बारिश होने के संकेत भी हैं.

सर्वाधिक असर पूर्वी राजस्थान में रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में इसका सर्वाधिक असर पूर्वी राजस्थान में रहेगा. इस इलाके के 16 जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के तीन जिलों में भारी बारिश के साथ ही अन्य जिलों में भी बारिश की गतिविधियां होंगी. इस इलाके के कुछ जिलों में 30 से 40 और कुछ में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

एक्ट्रेस बोलीं- ये बहुत अजीब था……..’कपिल शर्मा ने किया था सुमोना को कॉमेडी शो से आउट?

राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान

फतेहपुर- 44.0 डिग्री सेल्सियस (पूरे प्रदेश में सर्वाधिक)
चूरू- 42.4
श्रीगंगानगर- 42.3
बीकानेर- 41.6
फलौदी- 40.8
जैसलमेर- 40.6
संगरिया- 40.4
पिलानी- 40.3
बाड़मेर- 39.6
सीकर- 39.5
जयपुर- 35.7

नाथद्वारा और जयपुर में बरसे बादल

मौसम विभाग के अनुसार मानसून की सक्रियता के कारण रविवार को राजसमंद में जोरदार बारिश हुई. इससे वहां सड़कें और गलियां दरिया बन गईं. नाथद्वारा के सराफा बाजार में एक युवक साइकिल समेत बह गया. उसे लोगों ने बचाया. राजधानी जयपुर के भी कुछ इलाकों में छितराई हुई बारिश हुई. इससे मौसम सुहावना हो गया. लेकिन कई इलाके गर्मी और उमस से जूझते रहे.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर