Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 7:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Rajasthan Monsoon: टेंशन में सांसद, टूटा तो कई गांवों में आ सकती है तबाही………’इस बांध के टूटने का खतरा……..’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इस मानसून में क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से ग्राम पंचायत अजयराजपुरा क्षेत्र के चिरोटा बांध के भराव क्षमता से अधिक भर जाने से पानी ऊपर से बहता हुआ पालड़ी सेज व सांगानेर जाने वाले दोनों मार्गों पर से करीब तीन फीट बह रहा है। जहां अभी यातायात भी अधिकतर बंद सा ही है।

बांध टूटने की कगार पर है। शुक्रवार को सुबह हो रही बारिश में ही आसपास के ग्रामीणों द्वारा बांध की पाल के रिसाव को रोकने के लिए सैकड़ों मिट्टी के कट्टे रखे। बाद में प्रशासन ने सुध ली व बांध का पानी का भराव व हालत देखे। शाम को मौके पर जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ने भी ग्रामीणों के साथ ट्रैक्टर में बैठकर मुआयना करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान ग्रामीण दिनेश सौराण, धन्नालाल सारण, लोकेश सैन, प्रधान सौराण, गोवर्धन सारण, रामरतन, प्रधान सारण, अनिल सैन, हनुमान सहाय सारण, निर्मल सारण, हनुमान भडाणा, लालाराम सिंघानिया, शिवराज व हनुमान सौराण आदि ग्रामीणों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से चिरोटा बांध अभी लबालब भरा हुआ है।

चिरोटा बांध से पानी ऊपर से बह रहा है। पानी खतरे के निशान पर चल रहा है। नेवटा बांध में चादर चलते ही पानी इसी बांध में आएगा। जिससे कि बांध टूटने की कगार पर पहुंच सकता है। ऐसे में कभी बड़ा हादसा होने का डर सता रहा है। जिससे बगरू सहित आसपास के गांवों व निचले इलाकों को काफी नुकसान होने की संभावना है।

सलमान खान का शो ऑफर होने की आई खबर………’Bigg Boss 18 में होगी इन 2 सेलेब्स की टक्कर…….

इस दौरान शुक्रवार को सुबह नायब तहसीलदार उम्मेद सिंह शेखावत, कलवाडा सरपंच रामदयाल वर्मा व समाजसेवी लवकुश चौधरी ने चिरोटा बांध के हालात देखे। वही शाम को जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा जब चिरोटा बांध के खतरे के हालात देखने के लिए पहुंची जहां ग्रामीण लोग बांध के रिसाव व टूटने से रोकने के लिए मिट्टी के कट्टे रखने की मशक्कत करते हुए दिखे।

इस दौरान सड़क पर भी पानी होने की वजह से ट्रैक्टर पर सवार होकर बांध का निरीक्षण किया। इसके बाद ग्रामीणों के साथ वार्ता कर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए देर शाम तक करीब 500 मिट्टी के कट्टे रखे जाने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर