auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 8:39 am

Rajasthan live News: जयपुर शहर में सफाई कर्मचारियों की रहेगी हड़ताल………राजस्थान की अन्य खबरें

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Rajasthan live News: डीडवाना  के परबतसर क्षेत्र के गांगवा में देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा. ट्रेलर और पिकअप में हुई भिड़ंत, टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी आग, पिकअप ड्राइवर नहीं निकल पाया गाड़ी से बाहर, पिकअप ड्राइवर की जिंदा जलने से हुई मौत, ट्रेलर ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान, सूचना के बाद मौके पर पहुंची परबतसर थाना पुलिस, दमकल की मदद से पाया गया आग पर काबू.

Rajasthan live News: Jaipur : राजस्थान में जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर

Rajasthan live News: एसआई भर्ती परीक्षा 2021 मामला

पेपर लीक करने वाले आरोपी ओमप्रकाश ने किए कईं खुलासे
14,15 सितंबर 2021 को खरीदा था पेपर
पेपर लीक में 2 दिन में 2.5 करोड़ रुपए कमाकर बना नकल माफियाl बीएसएफ में जवान था ओमप्रकाश
अफीम तस्करी में कमाई देख छोड़ दी थी नौकरी
फिर पेपर लीक कर कमाए रुपए

वहीं पेपर खरीदने वालों की लिस्ट बनाकर एसओजी करेगी जांच
दूसरी जेईएन भर्ती परीक्षा पेपर लीक में जांच तेज
आरोपी हर्षवर्धन और रिंकु को आमने-सामने बैठाकर एसओजी करेगी जांच

Rajasthan live News: उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा रीको डेवलपमेंट के लिए हमने ₹270 करोड रुपए खर्च कर दिए. पिछले सरकार में हजार करोड रुपए चुनाव की योजना के लिए ट्रांसफर हो गए. ट्रांसफर इंडस्ट्रियल इंडस्ट्रियल एरिया में कुछ भी करना संभव नहीं था. हम एक एक्ट लेकर आएंगे जिससे पुरानी समस्याओं का समाधान हो सके. एमएसएमई पॉलिसी को विकसित करना है. भू रूपांतरण नियमों को आसान करना है. अलग-अलग विधाओं का क्लस्टर डेवलपमेंट किया जाएगा. राजस्थान इंडस्ट्रियल प्रमोशन स्कीम. 15 अगस्त 2024 को ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर देंगे. कांग्रेस के समय 12:30 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए.  मात्र 2 लाख करोड़ से भी काम यहां पर लगे मात्र 15% से भी कम.

नित्यानंद बापजी का महाभिषेक व महापूजन हुआ, दर्शन के लिए पहुंचे गुरु भक्त…….’अंखड ओम नम शिवाय धुन की होगी शुरुआत……’

Rajasthan live News: राजस्थान में खेलों को लेकर बड़ी खबर

राजस्थान में सरकार नई खेल नीति लेकर आएगी
विधानसभा में युवा,खेल,उद्योग की अनुदान मांगों पर चर्चा
मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ का विधानसभा में जवाब
कहा, कुछ समाज विरोधी बातें बोली गई
उनसे मुझे बड़ा कष्ट हुआ, बांटने,तोड़ने तक की बातें हुईं
कांग्रेस के लोगों ने अपने लोगों को टोका तक नहीं
सदन में कविता पढ़ी गई,जो नहीं पढ़नी चाहिए थी
मैं सैनिक हूं,खिलाड़ी हूं जीवन भर खिलाड़ी और सैनिक रहूंगा – राज्यवर्धन
जहां तक प्रश्न है सम्मान का, सम्मान है बलिदान का
बलिदान है जवान का, जवान है हिंदुस्तान का
सभी जातियां योद्धाओं की,
बस मोहब्बत की नेम प्लेट लगाते हैं, पर दुकान नफरत की चलाते है
खेलों का बजट दुगुना होगा, हम नई खेल नीति लेकर आयेंगे

Rajasthan live News: विधायक अभिमन्यु पूनिया ने युवाओं को सशक्त बनाने की रखी मांग

सदन में मंगलवार को अनुदान मांगों पर बहस में बोले विधायक पूनिया कहा- अगर हमें युवा का विकास करना है तो गांव में युवाओं को शिक्षा, खेल और उद्योग के माध्यम से रोज़गारयुक्त करना पडेगा, बजट में नौकरियों की घोषणा का विभागभार आंकडा अभी तक पेश नहीं किया गया, सत्ता में आते ही भाजपा को युवाओं की चिंता ख़त्म हो गई है,

हनुमानगढ़ गंगानगर ज़िले में सबसे ज़्यादा सफेद पाउडर हेरोइन में l युवा लिप्त हैं पिछले 75 दिनों में चालीस मौतें हुई जिसमें 21 से 25 वर्ष के युवा साथी हैं, युवाओं का विकास करना है तो हर पंचायत स्तर पर खेल के माध्यम से विकास करना होगा, संगरिया विधानसभा में एक भी खेल स्टेडियम नहीं है

Rajasthan live News: जयपुर

महिला एवम बाल विकास विभाग की अनुदान मांग
चर्चा का मंत्री मंजू बाघमार ने दिया जवाब
कहा, उड़ान योजना रहेगी जारी
सेनेटरी नेपकिन
अवशिष्ट प्रबंधन नीति का प्रारूप तैयार होगा
लाडो योजना में 1 लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी
साथिनो का मानदेय भी दस फीसदी बढ़ाया गया है

Rajasthan live News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी

महिला बाल विकास मंत्री मंजू बाघमार ने विभाग की अनुदान मांगों के जवाब में कहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 फीसदी बढ़ाने को घोषणा मंत्री मंजू बाघमार बोली आगे भी होगी मानदेय में बढ़ोतरी

आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र विकसित करेगी सरकार
आदर्श आंगनवाड़ी केदो में शुद्ध पेयजल,गर्म खाना मिलेगा
प्रदेश में 2000 आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र बनेंगे
40 करोड़ रुपए इस पर खर्च होंगे
पहले बच्चे के जन्म पर 6500 रुपए की राशि देंगे
36 लाख बच्चों को पोष्टिक आहार दिया जाएगा
200 करोड़ रुपए खर्च कर बच्चों को दूध पिलाएंगेl

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login