Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 9:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ फोड़ा ‘बम’, दूसरे चरण से पहले सियासी भूचाल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
जयपुर: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में जमकर जोर आजमाइश चल रही है। इस बीच भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ लाल मीणा ने रविवार को सियासत में भूचाल ला दिया है। उन्होंने अपनी ही सरकार में ईआरसीपी योजना को लेकर जल संसाधन विभाग पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। मंत्री किरोड़ी लाल के इन आरोपों के बाद सियासत में खलबली मच गई है। इसको लेकर मंत्री किरोड़ी लाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल को पत्र लिखकर मामले से अवगत करवाया और कार्रवाई की मांग की है।
Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188
योजना में जमीन बेचान को लेकर करोड़ों का खेल: मीणा
राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान से पहले किरोड़ी लाल के बयान ने सियासी बवाल पैदा कर दिया है। किरोड़ी लाल ने जल संसाधन विभाग में हुए भ्रष्टाचार के मामले को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर करोड़ों के भ्रष्टाचार होने की जानकारी दी है। उन्होंने पत्र में आरोप लगाया कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने अलवर शहर से मुख्य मार्ग की जमीन ईआरसीपी को हस्तांतरित करने में खसरा नंबर 44 को अनुचित तरीके से नीलाम कर दिया। इस दौरान मीणा ने आरोप लगाया कि 50 करोड़ रुपये की जमीन को मात्र 9 करोड़ में बेच दिया गया।
आयोग के अधिकारियों ने सांठगांठ कर करोड़ों का चूना लगाया: मीणा
किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया है कि 50 करोड़ की जमीन मात्र 9 करोड़ में बेच दी है। अलवर जिला कलेक्टर को भी जमीन बेचे जाने की जानकारी नहीं है। दिल्ली की एक कंपनी से ईआरसीपी आयोग के अधिकारियों ने साठगांठ कर बाजार भाव में जमीन की कीमत कम दामों पर बेचकर सरकार को 35 करोड़ का चूना लगाया है। किरोड़ी लाल पत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है कि जमीन बेचान में करोड़ों का खेल हुआ है। भूमि के अनियमित बेचान को निरस्त करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर