auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 11, 2025 11:47 pm

Rajasthan IAS-IPS Transfer List: भजनलाल सरकार ने 22 IAS, 58 IPS बदले…….’नौकरशाही में आधी रात बड़ा फेरबदल…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Rajasthan News: जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर नौकरशाही में बड़ा फेरबदल हुआ है। भजनलाल सरकार ने रविवार आधी रात 22 आईएएस और 58 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। जबकि 12 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है, इनमें आठ आईएएस और चार आईपीएस शामिल हैं। बता दें 16 दिन में यह दूसरा मौका है जब आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इससे पहले 5 सितंबर को आईएएस की जंबो तबादला सूची जारी की गई थी।

राजस्थान में सात माह बाद आईपीएस अधिकारियों की बड़ी तबादला सूची जारी की गई है। आईपीएस और आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची को लेकर पिछले कई दिनों से मंथन चल रहा था। आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची में तीन संभागीय आयुक्त और 6 जिलों के कलक्टर बदले गए है, वहीं आईपीएस की तबादला सूची में दो रेंज आईजी और 15 जिलों के एसपी बदले गए हैं। आईएएस की तबादला सूची में ज्यादातर नाम वही है जिनका पिछली सूची में तबादला किया गया था।

तीन संभागों और 6 जिलों में बदले कलक्टर

तीन संभाग और 6 जिलों में कलक्टर बदले गए है। जोधपुर, कोटा और पाली में संभागीय आयुक्त बदले गए है। इसके अलावा डीडवाना, सवाई माधोपुर, राजसमंद, डीग, ब्यावर और चूरू जिले में कलक्टर बदले गए हैं।

15 जिलों के एसपी लों के व 2 रेंज आईजी बदले

आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची में 11 एडीजी, 8 आईजी, 12 डीआईजी व 26 एसपी स्तर के अधिकारियों को बदला गया है। गोविंद गुप्ता को पदोन्नत होने के बाद डीजी जेल का जिम्मा दिया गया है। इस सूची में 15 जिलों के एसपी बदले गए हैं तथा 2 रेंज के आईजी बदले गए हैं। जयपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर बीजू जॉर्ज जोसफ व एडीजी क्राइम पद पर दिनेश एमएन को बरकरार रखा गया है।

एक्सपर्ट्स से जानें फायदे………’Period Pain से हो गया है बुरा हाल? तुरंत राहत दे सकते हैं ये 5 फूड……

इन आईएएस के हुए तबादले

भवानी सिंह देथा- प्रमुख सचिव आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा पद्धति
अंबरीश कुमार- सचिव, चिकित्सा शिक्षा
उर्मिला राजोरिया- सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग
प्रतिभा सिंह- संभागीय आयुक्त, जोधपुर
राजेंद्र विजय- संभागीय आयुक्त, कोटा
हरिमोहन मीणा- प्रबंध निदेशक, वित्त निगम
ओम प्रकाश कसेरा- प्रबंध निदेशक राजस्थान ऊर्जा विकास
पुखराज सेन- कलक्टर, डीडवाना-कुचामन
शुभम चौधरी- कलक्टर, सवाईमाधोपुर
डॉ. भंवर लाल- प्रबंध निदेशक, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
पीयूष सामरिया- कार्यकारी निदेशक रूडसीको
राजेंद्र वर्मा- प्रबंध निदेशक, खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम
बालमुकुंद असावा- कलक्टर, राजसमंद
खुशाल यादव- संयुक्त सचिव, वित्त (कर) विभाग
अरुण हसीजा- आयुक्त नगर निगम हेरिटेज, सीओ स्मार्ट सिटी
उत्सव कौशल-कलक्टर, डीग
महेंद्र खडगावत- कलक्टर, ब्यावर
अभिषेक सुराना- कलक्टर, चूरू
अतुल प्रकाश- सीईओ भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण
सलोनी खेमका- निदेशक स्वच्छ भारत मिशन
मृदुल सिंह- सीओ (माडा) भरतपुर
आव्हाय निवृत्ति सोमनाथ- सीईओ (माडा) धौलपुर

इन आईएएस को अतिरिक्त कार्यभार

हेमंत गेरा- अध्यक्ष, ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण
रवि जैन- अध्यक्ष, पर्यटन विकास निगम
डॉ प्रतिभा सिंह- संभागीय आयुक्त, पाली
एच गुईटे- निदेशक, अल्पसंख्यक मामलात विभाग
ओमप्रकाश कसेरा- प्रबंध निदेशक, अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड
निकया गोहाएन- प्रबंध निदेशक, राजसीको जयपुर
मनीषा अरोड़ा- प्रबंध निदेशक, ग्रामीण, अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण जयपुर
टी शुभमंगला- आयुक्त, नगर निगम, जोधपुर

इन आईपीएस के तबादले

हेमंत कुमार शर्मा- डीआईजी एटीएस जयपुर
डॉ. रवि- उपमहानिरीक्षक पुलिस, आयोजना
कैलाश चन्द्र बिश्नोई- उपमहानिरीक्षक जेडीए
रणधीर सिंह- उप महानिरीक्षक पुलिस सतर्कता
डॉ. प्रीति चन्द्रा- उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण
राहुल कोटोकी- उपमहानिरीक्षक, द्वितीय एसीबी जयपुर
राजेश सिंह- उपमहानिरीक्षक, तृतीय एसीबी जयपुर
कुंवर राष्ट्रदीप- अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम आयुक्तालय जयपुर
कल्याण मल मीणा- उपमहानिरीक्षक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड
अनिल कुमार (द्वितीय)- उप महानिरीक्षक चतुर्थ एसीबी जयपुर
शिवराज मीणा- उप महानिरीक्षक एसीबी कोटा
डॉ. रामेश्वर सिंह- अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था, आयुक्तालय, जयपुर
करण शर्मा- पुलिस अधीक्षक, सतर्कता, जयपुर
लक्ष्मण दास- पुलिस अधीक्षक, सीआईडी, क्राइम ब्रांच, जयपुर
हनुमान प्रसाद मीणा- पुलिस अधीक्षक, डीडवाना-कुचामन
राजेश कुमार कॉवट- पुलिस अधीक्षक, प्रथम सीआईडीसीबी, जयपुर
राजेन्द्र कुमार मीणा- पुलिस अधीक्षक, बूंदी
कावेन्द्र सिंह सागर- पुलिस अधीक्षक, बीकानेर
वंदिता राणा- पुलिस अधीक्षक, अजमेर
विकास सांगवान- पुलिस अधीक्षक, टोंक
कुंदन कंवरिया – पुलिस उपायुक्त, क्राइम, जयपुर
सुशील कुमार- उपायुक्त, पुलिस, जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन
हरी शंकर- पुलिस अधीक्षक, बालोतरा
सुजीत शंकर- पुलिस अधीक्षक, कोटा ग्रामीण
गोविंद गुप्ता – डीजी जेल
अनिल पालीवाल- एडीजी तकनीकी सेवाएं एवं यातायात
अशोक कुमार राठौड़ – एडीजी प्रशिक्षण
मालिनी अग्रवाल- एडीजी सिविल राइट्स एवं एन्टी ह्यूमन टेफिकिंग
प्रशाखा माथुर- एडीजी आयोजना
सचिन मित्तल-एडीडी कार्मिक
संजीव कुमार नर्जरी- एडीडी सर्तकता
हवा सिंह घुमरिया- एडीजी एसडीआरएफ
एस सेंगाथिर- एडीजी पुलिस अकादमी
बिपिन कुमार पाण्डेय- एडीजी भर्ती एवं पदोन्नति
पी. रामजी- एडीजी गृह रक्षा
भूपेन्द्र साहू- एडीजी रेलवे
प्रफुल्ल कुमार- डीआइजी सर्तकता
राजेश मीणा- डीआईजी उदयपुर रेंज
संदीप सिंह चौहान- डीआईजी पुलिस गृह रक्षा
अजयपाल लांबा- डीआईजी जयपुर रेंज
विष्णुकांत- डीआईजी सुरक्षा परम
ज्योति- डीआईजी क्राइम पुलिस मुख्यालय जयपुर
अंशुमन भोमिया- डीआईजी पुलिस मुख्यालय जयपुर
मनीष अग्रवाल- पुलिस अधीक्षक, नियम, पुलिस मुख्यालय जयपुर
योगेश दाधीच- अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात एवं प्रशासन आयुक्तालय जयपुर
आनन्द शर्मा- एसपी जयपुर ग्रामीण
राजन दुष्यन्त- एसपी कोटपूतली-बहरोड़
राम मूर्ति जोशी- एसपी जोधपुर ग्रामीण
अरशद अली- एसपी, हनुमानगढ़
शांतनु कुमार सिंह- एसपी साइबर क्राइम, जयपुर
देवेन्द्र कुमार बिश्नोई- पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) आयुक्तालय जयपुर
मारुती जोशी- एसपी सिविल राइट्स. जयपुर
विनीत कुमार बंसल- पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़
श्याम सिंह- पुलिस अधीक्षक, ब्यावर
तेजस्वनी गौतम- पुलिस उपायुक्त, जयपुर शहर पूर्व
संजीव नैन- पुलिस अधीक्षक अलवर
नरेन्द्र सिंह- पुलिस अधीक्षक, जीआरपी अजमेर
धर्मेन्द्र सिंह- पुलिस अधीक्षक, भीलवाड़ा

चार आईपीएस को अतिरिक्त कार्यभार

ममता गुप्ता, एसपी सवाई माधोपुर के साथ एसपी गंगापुर सिटी
धर्मेन्द्र सिंह, एसपी भीलवाड़ा के साथ एसपी शाहपुरा
ज्ञानचंद यादव, एसपी जालोर के साथ एसपी सांचौर
बंदिता राणा, एसपी अजमेर के साथ एसपी केकड़ी

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login