Explore

Search

November 12, 2025 10:23 pm

Rajasthan CET 2024: अब तक 11 लाख से ज्यादा हो चुके हैं आवेदन……..’राजस्थान CET परीक्षा की डेट बदली…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Rajasthan CET 2024 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सीईटी 12वीं लेवल की परीक्षा तिथियों में बदलाव कर दिया है. अब यह परीक्षा 22, 23 और 24 अक्टूबर को होगी. पहले परीक्षा 23 से 26 अक्टूबर तक होनी थी. चयन बोर्ड ने परीक्षा तिथि बदलने का फैसला 25-26 अक्टूबर को शिक्षक संगठनों के जिलास्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के चलते लिया है. शिक्षकों के सामने दुविधा की स्थिति थी कि वे सीईटी परीक्षा में ड्यूटी करें या शैक्षिक सम्मेलन में शामिल हों.

इस फैसले की जानकारी चयनबोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने दी है. उन्होंने बताया कि सीईटी सीनियर सेकेंडरी परीक्षा की तिथियों में मामूली फेरबदल किया गया है. सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल
के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर है. उन्होंने कहा कि आवेदन करने में लेट मत हो जाना, बाकियों को भी बताना. बेस्ट विशेज. राजस्थान सीईटी के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाकर करना है.

Health Tips: दिन भर कंट्रोल में रहेगा ब्लड प्रेशर; बाकी बीमारियों का खतरा भी हो जाएगा कम………’रोज सुबह करें ये 4 काम…..

सीईटी 12वीं लेवल के लिए 11 लाख से अधिक आवेदन

सीईटी 12वीं लेवल के लिए अब तक 11 लाख से अधिक आवेदन हो चुके हैं. अभी आवेदन की अंतिम तिथि में कई दिन बाकी हैं. ऐसे में इसमें इजाफा होना तो तय ही है. 12वीं स्तर की सीईटी के माध्यम से वनपाल, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल, छात्रावास अधीक्षक, क्लर्क ग्रेड II, जमादार ग्रेड II, जूनियर असिस्टेंट जैसे पदों पर भर्तियां होंगी.

Rajasthan CET 2024 : आवेदन शुल्क

राजस्थान सीईटी के लिए आवेदन शुल्क अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपये चुकाने होंगे.

Rajasthan CET 2024 : राजस्थान सीईटी के लिए उम्र सीमा 

राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर