Explore

Search

December 21, 2024 9:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Rajasthan AQI: राजस्थान के लोगों का जीना हराम, 300 के पार पहुंचा AQI लेवल…….’कहीं आपका शहर भी तो शामिल नहीं!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर:- राजस्थान की हवा में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. दिन प्रतिदिन AQI का ग्राफ भी बढ़ रहा है. अधिकतर शहरों की हवा में प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा है. आज राजस्थान का ऑल ओवर AQI 250 अधिक, यह स्थिति अच्छी नहीं है. मौसम विभाग ने राजस्थान की AQI को अनहेल्दी बताया है. रिपोर्ट के अनुसार अजमेर, बीकानेर, पुष्कर, कोटा, जोधपुर सहित कई जिलों के हवा की स्थिति बहुत खराब है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्यूआई पुष्कर में 330 दर्ज की गई है. वहीं जयपुर की बात करें, तो जयपुर में 235 एक्यूआई है, जो सही स्थिति में नहीं है. विभाग ने जयपुर की AQI को अनहेल्दी जोन में डाला है.

Bigg Boss 18: इन 5 लोगों ने पलट दी बाजी! Shrutika के टाइम गॉड बनते ही हुआ खेला…….

राजस्थान में प्रदूषण के हालात
विभाग की एक्यूआई रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 320, अलवर में 186, भरतपुर में 144, भीलवाड़ा में 216, भिवाड़ी में 242, बीकानेर में 305, चित्तौड़गढ़ में 167, चूरू में 174, गंगानगर में 172, जालौर में 198, जोधपुर में 298, कोटा में 216, पुष्कर में 330, सीकर में 191, टोंक में 311 और उदयपुर में 263 हवा में प्रदूषण दर्ज किया गया है. राजस्थान में अधिकांश लोग की AQI स्थिति बहुत खराब है.

पुष्कर की अधिक और माउंट आबू की सबसे कम AQI 

राजस्थान में श्वास संबंधित रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. राजस्थान के पुष्कर (अजमेर) का AQI एक बार फिर सबसे ऊपर है, आज सुबह यह AQI आंका गया है. इसके अलावा राजस्थान में माउंट आबू की AQI सबसे कम है. यहां पर आज सुबह AQI 141 दर्ज की है. आपको बता दें कि 200 से ज्यादा AQI खराब श्रेणी में मानी जाती है.

इस साल वायु प्रदूषण बढ़ा

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, वाहनों का धुंआ, तापमान में गिरावट, ठोस अपशिष्ट का पूरा निस्तारण नहीं होने, सड़क धूल, निर्माण कार्य की वजह से स्थिति काफी खराब हो रही है. उद्योगों में भी पर्यावरण नियमों की पालना नहीं हो रही है. बड़े शहर जयपुर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है. वातावरण में नमी की मात्रा से धुआं छाया हुआ है.

इस समस्या से कैसे पाए छुटकारा

मौसम के अंदर जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि प्रदूषण से बचने के लिए घर के अंदर धुएं के प्रवेश को कम करने के लिए दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें. घर के अंदर हवा शुद्ध करने वाले पौधे लगाएं. इसके अलावा घर के अंदर या बच्चों या गर्भवती महिलाओं के पास धूम्रपान न करें. घर के अंदर की हवा को साफ करने के लिए एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें.

कम से कम गाड़ी चलाने की कोशिश करें. पैदल चलें, साइकिल चलाएं, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें, या कारपूलिंग करें. प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पिएं. योग और व्यायाम करने से आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और आप प्रदूषण के प्रभावों से बेहतर तरीके से लड़ सकते हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर