Explore

Search
Close this search box.

Search

May 17, 2024 9:43 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Railway Update: रेलवे का बड़ा एलान, Summer वेकेशन के चलेंगी 48 Special Train, जल्दी बुक करें टिकट

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

 अप्रैल, मई एवं जून महीने में स्कूलों की छुट्टियां शुरू हो जाती हैं। इसके साथ ही ट्रेनों में एक-एक कंफर्म टिकट के लिए मारामारी होती है। स्टेशनों एवं ट्रेनों में यात्रियों की बहुत ज्यादा भीड़-भाड़ होती है। ऐसे में मई और जून तक हर दिन चलने वाली पूरी तरह से रायपुर स्टेशन से होकर चलने वाली ट्रेनें पैक हो चुकी हैं। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर मई महीने में 48 स्पेशल ट्रेनें अनेक शहरों के बीच चलाकर कंफर्म टिकट की सुविधा यात्रियों को मुहैया कराने का ऐलान किया है।

Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188
रेल अफसरों के अनुसार यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा कंफर्म टिकट मिल सके, यह प्रयास किया जा रहा है। रायपुर, बिलासपुर होकर कई समर स्पेशल चलाई गई हैं। वहीं मई में इसकी संख्या और बढ़ने वाली है। ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए गए हैं। इस बार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र राज्य के प्रमुख शहरों के लिए 58 स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही सम्बलपुर, पुरी, विशाखापट्टनम, सिकंदराबाद, हैदराबाद, पटना, हटिया, रक्सौल, छपरा, जबलपुर, मदुरै जैसे शहरों को जोड़ रही हैं। मई महीने के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर देश के प्रमुख शहरों के लिए 48 स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना योजना बनाई गई है।
दुर्ग-छपरा व दुर्ग-पटना समर स्पेशल

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग से छपरा एवं दुर्ग से पटना तक चलाई जा रही है, जिसका विस्तार गोंदिया स्टेशन तक किया गया है। इन ट्रेनों के विस्तार से न सिर्फ महाराष्ट्र राज्य के अंतर्गत प्रमुख शहर गोंदिया को उत्तर भारत के प्रमुख शहरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ के लोगाें को भी गोंदिया तक आने-जाने में सुविधा मिलेगी

बिलासपुर से यशवंतपुर के लिए स्पेशल

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर से यशवंतपुर तक 30 अप्रैल से 9 फेरों के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव, डोंगरगढ़ एवं गोंदिया के लोगों को दक्षिण भारत की ओर यात्रा के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा मिलेगी।

  • 08475 पुरी-निज़ामुद्दीन, पुरी से 19 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा 08476 निज़ामुद्दीन-पुरी, निज़ामुद्दीन से 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को।
  • 08793 गोंदिया-पटना, गोंदिया से 10 मई से 24 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा 08794 पटना-गोंदिया, पटना से 11 मई से 25 मई तक प्रत्येक शनिवार को।
  • 08795 गोंदिया-छपरा, गोंदिया से 06 मई से 20 मई तक प्रत्येक सोमवार को तथा 08796 छपरा-गोंदिया, छपरा से 07 मई से 21 मई तक प्रत्येक मंगलवार को।
  • 01701 जबलपुर-दुर्ग, जबलपुर से 22 अप्रैल से 17 जून तक प्रत्येक सोमवार को तथा 01702 दुर्ग-जबलपुर, दुर्ग से 23 अप्रैल से 18 जून तक प्रत्येक मंगलवार को।
  • 08471 पुरी-उधना, पुरी से 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को तथा 08472 उधना-पुरी, उधना से 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को।
  • 08291 बिलासपुर-यशवंतपुर, बिलासपुर से 30 अप्रैल से 28 मई तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को तथा 08292 यशवंतपुर-बिलासपुर, यशवंतपुर से 02 मई से 30 मई तक प्रत्येक गुरुवार व सोमवार को।
Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर