Explore

Search
Close this search box.

Search

September 19, 2024 9:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रेल मंत्री अजय वैष्णव: आराम और सुरक्षा के मामले में राजधानी को देगी टक्कर………’वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पहला लुक देखिए…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से पर्दा अब उठ गया है. रेल मंत्री अजय वैष्णव ने ने बताया है कि अगले कुछ महीनों में इस ट्रेन को लॉन्च कर दिया जाएगा. वंदे भारत की नई स्लीपर ट्रेनें BEML की फैक्ट्री में तैयार हो रही हैं. पैसेंजर्स की सुविधा और सुरक्षा को लेकर कहा जा रहा है कि यह ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस से भी बेहतर होगी. इस ट्रेन की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. राजधानी के मुकाबले इस ट्रेन की औसत स्पीड भी बेहतर होगी. वंदे भारत की 15 कोच वाले प्रोटो टाइप में 11 एसी 3 ट्रियर कोच होंगे. 4 एसी 2-टियर कोच होंगे और 1 एसी फर्स्ट क्लास कोच होगा.

इंडियन रेलवे और BEML की मानें तो इन ट्रेनों में वर्ल्ड क्लास फैसिलिटीज होंगी. इंटीरियर में GFRP पैनल, ऑटोमेटिक गेट, मॉडर्न कम्युनिकेशन दरवाजे, गंध-रहित शौचालय से लेकर सामान रखने की पर्याप्त जगह होगी.

Business ideas – यहां वहां घूमकर डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई…….

वंदे भारत ट्रेन में कई ऐसे फीचर्स का ध्यान रखा गया है, जिससे पैसेंजर्स को सहूलियत मिल सके. इसमें USB चार्जिंग के साथ इंटीग्रेटेड लाइटिंग सिस्टम, दिव्यांग के लिए खास बर्थ और टॉयलेट्स, मॉड्यूलर पैंट्रीज, पब्लिक अनाउंसमेंट और विजुअल इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स लगे होंगे. एसी फर्स्ट क्लास में गर्म पानी से नहाने तक की सुविधा मिलेगी.

आराम के लिहाज से भी यह ट्रेन राजधानी के मुकाबले कहीं बेहतर होने वाली है. सभी बर्थ में एक्स्ट्रा कुशनिंग और ऊपर की बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी बनाई गई है. पैसेंजर की सुरक्षा के लिहाज से भी इस ट्रेन में क्रैश बफर और कपलर्स लगाए गए हैं. आग लगने की स्थिति के हिसाब से भी इस ट्रेन को खास तरीके से तैयार किया गया है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर