Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 12:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

Prince Abdul Matin: कौन हैं अनीशा रोस्ना? जिनपर आया ब्रुनेई के प्रिंस का दिल, शादी से पहले ऐसी थी लाइफ, अब होंगी अरबों की मालकिन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अनीशा रोस्ना को हाल के कुछ दिनों पहले तक शायद ही कोई जानता होगा. सादी जीवन जीने वाली फैशन इंडस्ट्री और एक टूरिज्म कंपनी की सह मालिकन रह चुकी अनीशा अब ब्रुनेई के राजघराने की की रानी बनने वाली है. अनीशा ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्कैया के प्रमुख सलाहकारों में से एक की पोती हैं. इनकी शादी प्रिंस अब्दुल मतीन से शादी करने वाली है. दरअसल, 32 साल के मतीन एशिया के मोस्ट एलिजिबल बैचलर थे.

राजधानी बंदर सेरी बेगवान में सोने के गुंबद वाली सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद में उन्होंने अपनी मंगेतर अनीशा से शादी की. उनकी शाही शादी का उत्सव 10 दिनों तक मनाया जाने वाला है. रंगीन-मिजाज के कारण राजकुमार मतीन की तुलना इंग्लैंड के प्रिंस हैरी से किया जाता है.

प्रिंस हैरी से तुलना
ऐसा कहा जाता है कि मतीन इस्लामिक सल्तनत के राजकुमार हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर वह हॉलीवुड के लोगों की तरह हैं. वह लड़ाकू विमानों में उड़ते हैं, स्पीड बोट चलाते हैं और वर्कआउट के बाद नंगे सीने पोज देते हैं. मतीन के इंस्टाग्राम पर 25 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.

हरियाणा: एंबुलेंस के सड़क पर गड्ढे में झटका खाने से हुआ ‘चमत्कार’, मृत आदमी हो गया जीवित, जानिए पूरा मामला

31 दिसंबर को शादी का ऐलान
मतीन और अनीशा ने 31 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर शादी का ऐलान किया था. 12 जनवरी के अपने महल के सोने के गुंबद वाली मस्जिद के भीतर उन्होंने इस्लामी समारोह में अपनी 29 साल की दुल्हन के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं.

हॉट रॉयल मतीन
पोलो के शौकीन और ब्रुनेई के शाही परिवार के एक प्रमुख शख्सियत प्रिंस अब्दुल मतीन इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं. उनके 25 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. चौकाने वाली बात ये है कि अनीशा उनकी फॉलोअर्स में से एक हैं. 32 साल के राजकुमार, सोशल मीडिया पर फॉलोइंग के लिए “हॉट रॉयल” कहा जाता है.
Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर