Explore

Search

December 23, 2024 12:18 am

लेटेस्ट न्यूज़

Post Office Schemes: महज 100 रुपए से खोलें खाता, 8.2% तक का सुनिश्चित रिटर्न……..’कम निवेश में अधिक लाभ……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आर्थिक सुरक्षा किसे नहीं चाहिए। दुनिया का हर व्यक्ति अपने और परिवार के भविष्य के लिए दो पैसे कमाता है और उसमें से थोड़ा बचाने की कोशिश जरूर करता है। अगर आप भी अपनी कमाई का कुछ हिस्सा ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं, जहां रिटर्न भी अच्छा मिले और पैसा भी सुरक्षित रहे तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के अलावा छोटी बचत और पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं पर भी विचार कर सकते हैं।

इन योजनाओं में PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड), मासिक आय खाता, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP) और सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSA) शामिल हैं। ये योजनाएं सुरक्षित हैं, साथ ही निवेशकों को सुनिश्चित रिटर्न देते हैं। इनके तहत निवेशकों को मिलने वाली ब्याज आय (इंटरेस्ट इनकम), एफडी से मिलने वाले प्रस्ताव के करीब है। इन योजनाओं का एक और बड़ा लाभ यह है कि इनमें निवेश पर आपको आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक की टैक्स छूट मिलती है।

चाहे वो किसान हो, बेटी हो या बुजुर्ग सभी के लिए ये आसान बचत योजनाएं हैं। आइये इन्हें विस्तार से जानें।

क्यों पड़ती हैं इस चक्कर में कि बाद में शर्मिंदा होना पड़े…….’करीना कपूर को कैमरे से बचते देख बोले लोग……

1. पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF)

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) पर 7.1% प्रति वर्ष का ब्याज मिलता है। इसमें न्यूनतम 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए प्रति वित्तीय वर्ष तक निवेश किया जा सकता है। इस योजना में पैसों की निकासी पर कुछ शर्तें लागू होती हैं। इस योजना के ग्राहक, इसमें अपना अकाउंट खोलने के वर्ष को छोड़कर पांच साल के बाद एक वित्तीय वर्ष के दौरान एक बार निकासी कर सकता है। निकासी की राशि चौथे पिछले वर्ष के बैलेंस का 50% या पिछले वर्ष के बैलेंस में से जो भी कम हो, उतनी हो सकती है।

2. मासिक आय खाता योजना 

मासिक आय खाता योजना पर 7.4% प्रति वर्ष का ब्याज मिलता है। इसमें न्यूनतम 1,000 रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता है। सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपए और जॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए तक निवेश की अनुमति है।

3. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 

यह योजना विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाई गई है। इसमें 8.2% प्रति वर्ष का ब्याज मिलता है। इस पोस्ट ऑफिस स्कीम को निवेशक महज 1,000 रुपए से शुरू कर सकता है और इसमें अधिकतम 30 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। जमा राशि 1000 के मल्टीपल्स में तय की जाती है।

4. पोस्ट ऑफिस बचत खाता 

पोस्ट ऑफिस बचत खाता पर 4% प्रति वर्ष का ब्याज मिलता है। इस योजना के लिए निवेशक को मिनिमम 500 रुपए के निवेश राशि जमा करनी होती है। यह अकाउंट सिंगल और जॉइंट दोनों प्रकार से खोला जा सकता है।

5. पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा खाता 

पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा खाते पर 6.7% प्रति वर्ष का ब्याज मिलता है। इसमें न्यूनतम 100 रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता है और इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।

6. राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र 

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) में 1000 रुपए के निवेश से अकाउंट खोला जा सकता है। इस योजना में निवेशक को 7.7% प्रति वर्ष का ब्याज मिलता है जो वार्षिक तौर पर कंपाउंड होता है। यानि, जमा की गई राशि पर एक साल में जितना ब्याज बना है, वह आपके जमा किये गए अमाउंट में जुड़ कर फिर से प्रिंसिपल अमाउंट की तरह काउंट होता है। इस योजना में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।

7. किसान विकास पत्र 

किसान विकास पत्र स्कीम भी एनएससी योजना के सामान काम करता है। इसमें निवेशक न्यूनतम 1,000 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। इस योजना में निवेशक को 7.5% प्रति वर्ष का ब्याज मिलता है, जो वार्षिक तौर पर संयोजित ( एनुअलि कम्पाउंडेड) होता है।

8. सुकन्या समृद्धि योजना 

सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.2% प्रति वर्ष का ब्याज मिलता है। इसमें 250 रुपए से न्यूनतम निवेश शुरू किया जा सकता है और अधिकतम 1.5 लाख रुपए प्रति वित्तीय वर्ष तक निवेश की अनुमति है।

इन योजनाओं में निवेश सुरक्षित है और ये सुनिश्चित ब्याज दर के साथ कर बचत का लाभ भी देती हैं। निवेशक अपनी जरूरतों के अनुसार इन योजनाओं का चयन कर सकते हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर