Explore

Search
Close this search box.

Search

September 21, 2024 4:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

PM Modi: क्या है संभल के कल्कि मंदिर और बाबरी का कनेक्शन? जहां जा रहे PM मोदी, 500 साल पहले क्या हुआ

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भगवान कल्कि मंदिर का शिलान्यास करेंगे. इस मंदिर का निर्माण कल्कि पीठ करवा रहा है. भगवान कल्कि को विष्णु का आखिरी अवतार कहा जाता है. पुराणों में मान्यता है कि कलयुग के आखिर में, जब धरती पर पाप चरम पर होगा और धर्म पर संकट आएगा, तब भगवान अवतार लेंगे.

कौन हैं भगवान कल्कि?
भगवान कल्कि, विष्णु के 10वें अवतार होंगे, जिनका अवतरण अभी होना है. कल्कि पुराण के मुताबिक जब कलयुग में पाप बढ़ जाएगा, हर तरफ अंधेरा होगा और धर्म पर संकट मंडराएगा तब, भगवान विष्णु कल्कि के रूप में धरती पर अवतार लेंगे. कल्कि पुराण के मुताबिक भगवान विष्णु सावन माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को संभल में अवतार लेंगे.

श्रीमद्भागवत गीता में क्या बताया गया है?
श्रीमद्भागवत गीता के 12वें स्कंद में भी भगवान विष्णु के कल्कि अवतार का उल्लेख है और बताया गया है कि कलयुग के आखिर और सतयुग के संधि काल में भगवान विष्णु कल्कि के तौर पर अवतार लेंगे. बताया गया है कि जब गुरु, सूर्य और चंद्रमा एक साथ पुष्य नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, तब भगवान कल्कि का विष्णुयशा नामक ब्राह्मण परिवार के घर में जन्म होगा. वह सफेद घोड़े पर सवार होंगे और 64 कलाओं से युक्त होंगे. श्रीमद्भागवत के 12वें स्कंद में लिखा है-

500 साल पहले क्या हुआ था?
संभल में 500 साल पहले से भगवान कल्कि का मंदिर हुआ करता था, लेकिन उस मंदिर को तोड़कर वहां मस्जिद बनवा दी गई. इस मस्जिद का निर्माण भारत में मुगल वंश की नींव रखने वाले बाबर ने करवाया था. बहुत कम लोगों को पता है कि मुगल शासक बाबर ने अपने जीवन काल में कुल तीन मस्जिदों का निर्माण करवाया. जिसमें अयोध्या में बाबरी मस्जिद, पानीपत में काबुली बाग मस्जिद और संभल की शाही जामा मस्जिद शामिल है.

बाबर ने तुड़वाया था कल्कि मंदिर
इतिहासकारों के मुताबिक बाबर (Babur) ने पानीपत की पहली लड़ाई में इब्राहिम लोदी पर अपनी जीत की तारीख या याद के तौर पर वहां काबुली बाग मस्जिद का निर्माण कराया. इस मस्जिद का नाम अपनी पत्नी काबुली बेगम के नाम पर रखा. इसी तरह अयोध्या में राम मंदिर को तोड़कर वहां बाबरी मस्जिद बनवाई. तीसरी मस्जिद संभल में बनवाई.

संभल में जिस जगह शाही जामा मस्जिद का निर्माण करवाया, वहां कभी भगवान कल्कि का मंदिर (Kalki Mandir) हुआ करता था. इतिहासकारों के मुताबिक साल 1528 में बाबर के आदेश पर उसके वफादार मीर बेग ने कल्कि मंदिर को तहस-नहस कर दिया और मंदिर के अवशेष पर ही मस्जिद की तामीर कराई. आज भी कल्कि मंदिर की दीवार और दूसरी चीजों पर मंदिर के अवशेष नजर आ जाते हैं.

अयोध्या से क्या कनेक्शन?’
कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने संभल में भव्य कल्कि मंदिर बनवाने का संकल्प लिया था. अब कल्कि पीठ मंदिर निर्माण करवा रहा है. संभल में बन रहे कल्कि मंदिर और अयोध्या राम मंदिर (Ram Mandir) के बीच कई समानताएं हैं. मसलन- कल्कि मंदिर का निर्माण भी उसी गुलाबी पत्थरों से होगा जिससे अयोध्या में रामलला का मंदिर बना है. भगवान कल्कि का मंदिर 5 एकड़ में फैला होगा. शिखर की ऊंचाई 108 फीट होगी और 11 फीट की ऊंचाई पर मंदिर का चबूतरा बनेगा.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर