पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) केंद्र सरकार से मनरेगा के बकाया फंड की मांग को लेकर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलेंगी. समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक प्रधानमंत्री के साथ होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के 10 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा. जिनमें पांच महिला सांसद भी रहेंगी. इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी, सुदीप बंद्योपाध्याय, सौगत राय, डेरेक ओ ब्रायन, प्रकाश चिक बराइक, काकोली घोष दस्तिदार, शताब्दी राय, साजदा अहमद, प्रतिमा मंडल का नाम भी प्रतिनिधि मंडल में शामिल है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी के साथ होने वाली इस मुलाकात में ममता बनर्जी, केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल सरकार को मिलने वाली राशि के बकाया का भुगतान करने की मांग करेंगी. ये बकाया राशि मनरेगा के खाते की है. टीएमसी का दावा है कि केंद्र सरकार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के तहत पश्चिम बंगाल को 1.15 लाख करोड़ रुपये की बकाया राशि देनी है.
इससे पहले मंगलवार को ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन के पीएम फेस के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम लेकर सबको चौंका दिया था. इंडिया टुडे के अमित भारद्वाज की रिपोर्ट के मुताबिक मीटिंग में शामिल मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (MDMK) के प्रमुख वाइको ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खरगे का नाम लिया और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने उनके प्रस्ताव का समर्थन किया.