Explore

Search

January 28, 2026 7:12 pm

PM Kisan Samman Nidhi: यहां चेक करें अपना स्टेटस……..’इन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है. ये राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत डीबीटी माध्यम से उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है. किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये भेजे जाते हैं. फिलहाल, इस योजना की 18 किस्तें जारी हो चुकी हैं. अब किसानों को अगली किस्त का इंतजार है.

Vitamin Deficiency: जानें उपाय! शरीर में विटामिन बी12 और डी की कमी से होती हैं गंभीर बीमारियां……..

ये किसान किस्त से रह सकते हैं वंचित

> अगर आप सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन्स का फॉलो नहीं करते हैं तो अगली किस्त से वंचित रह सकते हैं. पीएम किसान से जुड़े हुए किसान अगर ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो आप किस्त से वंचित रह सकते हैं. नियमों के तहत किस्त पाने के लिए ये अनिवार्य है. इसके लिए आप पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ओटीपी के माध्यम से इस प्रकिया को पूरा कर सकते हैं.

> अगर आप उन किसानों में शामिल हैं, जिनके भूलेखों का सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है तो आप भी आगामी पीएम किसान योजना की किस्तों से वंचित रह सकते हैं. जिला कृषि कार्यालय जाकर आप अपने भूलेखों का सत्यापन पूरा कर सकते हैं.

> अगर आपने फॉर्म में कोई गलती की है तो आप किस्त से वंचित रह सकते हैं. अगर आपकी बैंक खाता संख्या गलत है, तो आपकी किस्त अटक सकती है.

> इसके अलावा बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक न होने पर भी किस्त अटक सकती है. अगर आपने इनमें से कोई गलती की है तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं. आप पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर बेनेफिशियरी लिस्ट में अपना नाम एवं स्टेटस देख सकते हैं.

यहां करें संपर्क

पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. यहां भी आपके हर समस्या का समाधान किया जाएगा.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर