पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एवं मुख्य सचिव के निर्देशानुसार राज्य में प्लास्टिक के विभिन्न आईटम पर राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाया गया।
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एवं मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों में पीईटी बोतल एवं अन्य प्लास्टिक सामग्री के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा। उन्होंने जिले में स्थित समस्त राजकीय विभागों व कार्यालयों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे राज्य सरकार के द्वारा जारी निर्देशों की पालना तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित करते हुए अपने विभाग व कार्यालय में किसी भी स्थिति में प्रतिबन्धित पीईटी बोतल एवं अन्य प्लास्टिक सामग्री का उपयोग नहीं करेगें।
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप