Explore

Search
Close this search box.

Search

November 7, 2024 12:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Petrol Diesel Prices: हर जगह महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल………’यूपी क्‍या राजस्‍थान……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में भले ही गिरावट आई है, लेकिन देश के कई शहरों में आज पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम बढ़ गए हैं. यूपी के शहरों से लेकर राजस्‍थान के धोरों तक आज तेल के रेट में बदलाव हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार सुबह पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं, जिसमें दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा.

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा और ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 95.01 रुपये लीटर बिक रहा है. डीजल भी 18 पैसे चढ़ा और 88.14 रुपये लीटर पहुंच गया है. पड़ोसी गाजियाबाद जिले में पेट्रोल 6 पैसे गिरकर 94.65 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 7 पैसे टूटकर 87.75 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्‍थान के सीकर जिले में पेट्रोल 82 पैसे महंगा हो गया और 106.17 रुपये लीटर बिक रहा, जबकि डीजल 74 पैसे चढ़कर 91.52 रुपये लीटर हो गया है.

कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी मामूली गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड का भाव गिरावट के साथ के साथ 75.41 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी थोड़ा गिरकर 71.25 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

Jaipur News: हेरिटेज निगम सफाई मित्रों को दिया ‘सीवर हॉल’ की सफाई करने का प्रशिक्षण…….

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट

– नोएडा में पेट्रोल 95.01 रुपये और डीजल 88.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– सीकर में पेट्रोल 106.17 रुपये और डीजल 91.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर