Explore

Search

June 16, 2025 6:46 pm

केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए उमड़ रहे लोग, जानें कहां लग रहे शिविर

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर। केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन—जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) के तहत जयपुर में शिविर शुरू हो चुके है। शहर में आज चार जगहों पर शिविर लगाए जा रहे है। ग्रेटर नगर निगम की ओर से आज सामुदायिक केन्द्र सांगानेर जोन के अलावा पार्षद कार्यालय वार्ड नं. 89 में शिविर लगाया जा रहा है। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगेंगे। वही हैरिटेज नगर निगम के सिविल लाइंस जोन में टीबी सेंटोरियम के पास और पानीपेच चौराहे पर शिविर लगाए जा रहे है।

इन कैम्पों में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पीएम स्वनिधि योेजना, आधार अपडेशन संबंधी योजनाओं का जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। मौके पर ही लाभार्थीयों का पंजीयन किया जा रहा है। उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।शिविर स्थल पर नि:शुल्क जांच शिविर भी लगाया जा रहा है। जहां लोग स्वास्थ्य जांच भी करवाने पहुंच रहे है। इसके अलावा केन्द्र सरकार की गारंटी योजना गाड़ी भी शिविर स्थलों पर पहुंच रही है, जो आईईसी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रही है।

95 आवेदन आए
पहले दिन हैरिटेज निगम की ओर से शास्त्री नगर के सिविल लाइन जोन के सामने शिव पार्क में शिविर लगाया गया। जहां 43 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि के तहत 10-10 हजार रूपये के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। शिविर के पहले दिन प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 75 और उज्जवला योजना के तहत 20 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान टाउन वैडिंग कमेटी के 10 सदस्यों को प्रधानमंत्री स्वनिधि उज्जवला, आयुष्मान कार्ड, आधार अपडेशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना बीपीएल आदि में जनता को लाभान्वित कराने में सहयोग करने वालों को सम्मानित किया। इस मौके पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 89 लोगों ने बीपी, मधुमेह आदि की जांच करवाई।

20 दिसंबर को यहां शिविर
जयपुर ग्रेटर निगम — नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पार्क, महारानी फार्म और कोचिंग हब भगतसिंह चौराहा
हैरिटेज नगर निगम — कलेक्ट्ररी सर्किल और गवर्नमेंट चौराहा

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

आज फोकस में

JDA News: मालपुरा गेट चौराहा से सांगानेर रेल्वे स्टेषन से होते हुये दादाबाडी चौराहा तक करीब 02 कि.मी. एरिया तक 100 फीट सेक्टर रोड़ सीमा को किया अतिक्रमण मुक्त पॉच बीघा सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण!

Read More »
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर