auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 31, 2025 8:35 am

Pension New Update: वजह जान रह जाएंगे हैरान……..’1 जनवरी 2025 से बैन हो जाएगी आपकी पेंशन!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Pension Update: यह खबर देश के लाखों पेंशनर्स के लिए बहुत खास है. क्योंकि जबसे नई पेंशन योजना को लेकर सरकार ने घोषणा की है. तभी से जालसाज एक्टीव मोड़ में आ गए हैं. जानकारी के मुताबिक, पेंशनर्स ओर फैमिली पेंशन (Pension) पाने वालों पर फोन कॅाल्स आ रहे हैं. कॅालर्स उन पर खाते की जानकारी पाने का दबाव बना रहे हैं. नहीं बताने पर पेंशन बंद क करने के लिए डराया जा रहा है. आपको बता दें कि कॅालर्स पीपीओ नंबर, जन्मतिथि और बैंक अकाउंट की जानकारी मांग रहे हैं. जब से सरकार ने नई पेंशन स्कीम यूपीएस लागू की है जबसे ऐसे कॅाल्स की भरमार है. यदि आपके पास भी कोई ऐसा कॅाल आता है तो सावधान हो जाएं. किसी को भी अपनी निजी जानकारी शेयर न करें. अन्यथा पल भर में आपका अकाउंट खाली हो सकता है.

कॅाल कर बनाया जा  रहा दबाव 

जब लोगों  के पास ज्यादा कॅाल्स आने शुरू हुए तो सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस को इसकी जानकारी मिली. क्योंकि कॅालर वित्त मंत्रालय के अंतरगत आने वाले सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस का अधिकारी बताकर ही फोन कर रहे हैं. ऑफिस से एक बयान जारी किया गया. जिसमें बताया गया कि फ्रॅाड करने वाले ये लोग पेंशनर्स को व्हॉट्सएप (WhatsApp), ईमेल (Email), एसएमएस (SMS) के जरिए फॉर्म भेजते है और उसे भरने के लिए कहते हैं. इसके साथ ही धमकी भी देते है कि अगर वे इस फॉर्म को नहीं भरेंगे तो अगले महीने से पेंशन बंद हो जाएगी. इसलिए इनके झांसे में न आएं.

कहा- बिग बॉस 18 में आने से पहले लड़ाई हुई थी, 2 हफ्ते तक बात नहीं की थी………’नम्रता से झगड़े का खुलासा कर रो पड़ीं शिल्पा शिरोडकर…….

सतर्क रहने की सलाह

सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस ने पेंशनर्स को  सतर्क रहने की अपील की है.  सीपीएओ पेंशन पाने वाले पेंशनर्स या फैमिली पेंशन पाने वाले को कहा है कि किसी को भी अपना पीपीओ नंबर डेट ऑफ बर्थ (Date Of Birth) और बैंक अकाउंट डिटेल्स (Bank Accounts Details) शेयर नहीं करें. क्योंकि सीपीओ से कोई भी इस तरह से कॅाल नहीं करता है. ये पूरी तरह से डिजिटली ठग हैं. इसलिए इनके झांसे में न आएं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login