Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 12:33 am

लेटेस्ट न्यूज़

तीन दिन तक चलेगा पीस बिल्डर्स फोरम सेमीनार: जयपुर से देंगे देश और दुनिया में शान्ति और अहिंसा का संदेश…

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Peace Builders Forum India Conference: देश और दुनिया में बढ़ते टकरावों को टालने और शान्ति और अहिंसा का वातावरण बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे “पीस बिल्डर्स फोरम इण्डिया” का सेमिनार 5 से 7 जुलाई तक जयपुर में होगा. फोरम में स्थानीय स्तर पर आयोजन का जिम्मा भारत सेवा संस्थान, कुमारप्पा ग्राम स्वराज संस्थान और नेशनल यूथ प्रोजेक्ट संभाल रहे हैं.

आयोजन समिति की हुई बैठक में भारत सेवा संस्थान के सचिव गिरधारी सिंह बापना ने बताया कि, नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारक जी की नसियां पर होने वाले तीन दिवसीय सेमिनार में देश में इस क्षेत्र में काम कर रहे करीब 30 प्रमुख शान्ति और अहिंसा प्रचारक भाग लेंगे. जिनमें फोरम के संस्थापक  राजगोपाल पीवी और जिल कार हैरिस भी शामिल हैं. इसके अलावा डा. जॉन चेल्लादुरई, रजनी बख्शी, शोभना राधाकृष्णन भी शामिल हैं.

Wheat Import: बंदरगाह के आयातकों की सरकार से मांगें – गेहूं इंपोर्ट पर अटकलों का बाजार गर्म….

बापना ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिन की चर्चा इस बात पर केंद्रित रहेगी कि देश दुनिया में टकराव और अशांति को कैसे कम किया जाए. ऐसी स्थितियों में शान्ति के प्रयास करने वालों को कैसे बढ़ाया जाए. ऐसे प्रयासों में युवा भागीदारी कैसे बढ़ाई जाए.

इससे पहले मई में, दक्षिण भारत में हुए विचार विमर्श में सांप्रदायिक सद्भाव में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और शान्ति प्रयासों में क्लाइमेट संकट की स्थितियों को जोड़कर समन्वित कार्य करने पर चर्चा हुई थी. फोरम ने इस बीच मणिपुर में भी शान्ति स्थापना के प्रयास किए थे.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर