Explore

Search
Close this search box.

Search

September 8, 2024 8:42 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Paris Olympics 2024: खुशखबरी! ‘अभी तो लड़ाई शुरू हुई है’……..’Vinesh Phogat को मिला गोल्‍ड मेडल, बोलीं……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने कुल 6 मेडल जीते थे। इसके अलावा पहलवान विनेश फोगाट दहलीज पर पहुंचकर मेडल जीतने से चूक गई थीं। उन्‍होंने 50 किग्रा के फाइनल में जगह पक्‍की कर ली थी।

ऐसे में भारत के लिए गोल्‍ड या सिल्‍वर मेडल आना तय था। हालांकि, फाइनल वाले दिन जब उनका वजन किया गया तो यह 100 ग्राम ज्‍यादा था। ऐसे में विनेश फोगाट को अयोग्‍य घोषित कर दिया गया। हालांकि, अब उन्‍हें सर्वखाप पंचायत ने स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।

मेरी लड़ाई शुरू हुई है

फोगाट ने रोहतक के बोहर गांव में आयोजित सम्मान समारोह में कहा, “मेरी लड़ाई खत्म नहीं हुई है, बल्कि यह तो बस शुरू हुई है। हमारी बेटियों के सम्मान की लड़ाई अभी शुरू हुई है। हमने अपने धरने के दौरान भी यही बात कही थी।” बता दें कि विनेश फोगाट ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था।

Mpox outbreak: एमपॉक्स वायरस का वैश्विक खतरा: WHO ने घोषित की पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी, पाकिस्तान में पहला मामला सामने आया

मैं बहुत भाग्यशाली हूं

कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा, “जब मैं पेरिस में नहीं खेल सकी, तो मुझे लगा कि मैं बहुत दुर्भाग्यशाली हूं, लेकिन भारत लौटने और यहां सभी के प्यार और समर्थन का अनुभव करने के बाद मुझे लगता है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं। मैं इस सम्मान के लिए हमेशा ऋणी रहूंगी। यह मेरे लिए मेडल से ऊपर है। इससे पहले वतन वापसी पर भी विनेश फोगाट का भव्य स्वागत हुआ था। अपने गांव बलाली के रास्ते में कई फैंस और खाप पंचायतों ने उनका स्‍वागत किया था।

पेरिस ओलंपिक में भारत के पदक
  • मनु भाकर- ब्रॉन्‍ज मेडल
  • मनु भाकर और सरबजोत सिंह- ब्रॉन्‍ज मेडल
  • स्वप्निल कुसाले- ब्रॉन्‍ज मेडल
  • हॉकी टीम- ब्रॉन्‍ज मेडल
  • नीरज चोपड़ा- सिल्‍वर मेडल
  • अमन सहरावत- ब्रॉन्‍ज मेडल
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर