Faisal Malik On Amitabh Bachchan: ‘पंचायत सीजन 3’ जब से आया है लोग इसकी जमकर चर्चा कर रहे हैं और इसके किरदारों के बारे में लोग जमकर बातें कर रहे हैं. पंचायत में फैजल मलिक ने ‘प्रह्लाद चा’ और उप-प्रधान का किरदार निभाया है जिसकी वजह से फैंस जमकर उन्हें पसंद कर रहे हैं. ऐसे में अब फैजल के बारे में अब तक आपने कई सारी स्टोरी सुनी होगी, लेकिन आज हम आपको वो किस्सा बताएंगे जिममें फैजल मलिक की मुलाकात अमिताभ बच्चन से हुई थी. यह तब की बात है, जब फैसल मलिक पहली बार अमिताभ बच्चन से मिले थे और तब उन्होंने अमिताभ बच्चन के सामने सच्चाई उगल दी थी और इसकी वजह से उनके हाथ से बिग बी संग काम करने का पूरा मौका चला गया था, आइए जानते हैं क्या पूरा किस्सा.
मैंने अपनी कॉपी लिए बिग बी के ऑटोग्राफ
‘द लल्लनटॉप’ को दिए इंटरव्यू में फैजल मलिक ने उस दौर का किस्सा सुनाया है जब वो मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंचे थे. फैजल ने कहा कि अमिताभ बच्चन ने जिस गर्मजोशी ने उनका स्वागत किया, उससे फैसल प्रभावित हो गए थे. फैसल ने कहा, ‘मैं पहले से ही आधा एक्साइटेड था क्योंकि मुझे बच्चन साहब से मिलने का मौका मिल रहा था. जैसे ही मैंने उन्हें देखा, मैंने सोचा कि काम भाड़ में जाए और मैंने अपनी कॉपी उन्हें ऑटोग्राफ के लिए दे दी.’
Read More :- Hamare Baarah: अन्नू कपूर ने एक इंटरव्यू में किया मामले का खुलासा; मेकर्स को मिल रही जान मारने की धमकी…
अमिताभ ने लड्डू मंगाए और खुद खा लिए
फैजल ने इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा कि ‘हम वहां पर बैठे और बिग बी के घर खाना आता रहा, इससे पहले कि वह नई डिश पेश करें आप एक डिश खत्म नहीं कर पाएंगे. मैंने उन्हें कहा कि मैं इलाहाबाद से हूं और फिर उन्होंने मुझेस बात की और पूछा कि क्या मैं तिल के लड्डू खाऊंगा. मुझे लगा कि वह अपनी उम्र के कारण इसे नहीं खा पाएंगे. सॉरी, मुझे यह नहीं कहना चाहिए,लेकिन जब लड्डू आए तो उन्होंने दो मुझसे पहले ही खा लिए. मैंने सोचा कि वह अपनी उम्र के बारे में झूठ बोल रहे हैं. वह अभी भी बहुत छोटे हैं.’
बिग बी के सामने सच बोलने से चली गई नौकरी
फैजल आगे बोले, ‘मैंने उन्हें 120 पन्नों की स्क्रिप्ट थमाई जो कि उन्हें याद हो गई, उन्होंने कोई गलती निकालने के लिए स्क्रिप्ट को दोबारा देखा तक नहीं और उन्होंने मुझसे पूछा ;हम इसे कब शूट कर सकते हैं? मैंने ईमानदारी से जवाब दिया-सर, इसे हम अभी नहीं बल्कि छह महीने बाद शूट करेंगे. इसके बाद जब हमारी मीटिंग खत्म हुई और हम सीढ़ियों से नीचे उतरे तो मुझसे कह दिया गया=’तुम इस प्रोजेक्ट पर काम नहीं करोगे, तुम इसे छोड़ दो.’ इस तरह सच बोलने की मुझे ये कीमत चुकानी पड़ी.’