Explore

Search

June 22, 2025 4:44 pm

लिस्ट में कई ‘धोखेबाजों’ के नाम: भारत से धुनाई के बाद PAK सेना प्रमुखों का हो जाता है प्रमोशन…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पाकिस्तान के फील्ड मार्शल बने असीम मुनीर (Asim Munir) अकेले पाकिस्तानी सेना प्रमुख नहीं हैं, जिसका प्रमोशन भारत की धुनाई के बाद हुआ है. पाकिस्तान में भारत से पिटाई के बाद पहले भी सैन्य प्रमुखों का रुतबा बढ़ता रहा है. इनमें कई सैन्य प्रमुख तो पाकिस्तान के सर्वोच्च संवैधानिक राष्ट्रपति पद तक पहुंच गए. इस स्टोरी में उन्ही सैन्य प्रमुखों की कहानी डिटेल में जानते हैं.

IPL 2025 Final: सामने आया बड़ा अपडेट…….’कोलकाता नहीं, अब इस मैदान पर खेला जाएगा आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला…..

तानाशाह बन गया परवेश मुशर्रफ
कारगिल जंग के दौरान परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान का सेना प्रमुख था. मुशर्रफ की वजह से ही कारगिल में पाकिस्तान की सेना ने अटैक कर दिया. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान की जबरदस्त रगड़ाई की. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के मुताबिक कारगिल के जंग में उसके 4000 लोग मारे गए.

भारत से जंग हारने के बाद पाकिस्तान में तख्तापलट हो गया. परवेश मुशर्रफ ने सत्ता पर कब्जा जमा लिया. परवेज मुशर्रफ इसके बाद पाकिस्तान के सर्वे-सर्वा बन गए. हालांकि, जनता के गुस्से की वजह से मुशर्रफ को गद्दी छोड़नी पड़ गई.

बख्तियार को मिली सेना प्रमुख की कुर्सी

1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच जंग हुआ. इस जंग में 1 कोर्प्स की कमान पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल बख्तियार राना के पास थी. यह कोर्प्स पाकिस्तान का फ्रंट मोर्चा है. हालांकि, बख्तियार के नेतृत्व में पाकिस्तान की सेना बुरी तरह पिट गई.

1965 के जंग में भारत ने विजयी हासिल की. ताशकंद समझौते के बाद बख्तियार को पहले साइड लाइन कर दिया गया, लेकिन 1971 के बाद बख्तियार को सेना प्रमुख की कमान सौंप दी गई. भारत की धुनाई बख्तियार को 6 साल बाद काम आई.

जनरल बाजवा को मिला दूसरा कार्यकाल

2016 में जनरल कमर जावेद बाजवा को पाकिस्तान सेना का प्रमुख बनाया गया था. इसके बाद भारत ने 2019 में सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया. स्ट्राइक जिस साल हुआ, उस साल बाजवा का कार्यकाल खत्म हो रहा था, लेकिन पाकिस्तान की सरकार ने बाजवा का कार्यकाल बढ़ा दिया. बाजवा 2022 तक पाकिस्तान में सेना प्रमुख के पद पर काबिज रहे.

डर से बंकर में छिप गया था मुनीर

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक जब भारत ने रावलपिंडी के नूर बेस में हमला किया. उस वक्त असीम मुनीर अपने आवास पर सो रहा था. भारत के स्ट्राइक के तुरंत बाद मुनीर बंकर में चला गया. मुनीर हमला रूकने तक बंकर में ही रहा. पाकिस्तान से पहली बार किसी सेना प्रमुख के बंकर में छिपने की खबर सामने आई थी.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर