ओवल टेस्ट में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस जीत के असली हीरो मोहम्मद सिराज है. सिराज के दम पर ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर की. सिराज ने तूफानी गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिया. सिराज ने दूसरी पारी में 104 रन देकर पांच विकेट झटके. सिराज के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर सबको नाज है.
AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सिराज की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. ओवैसी ने सिराज को ऑलवेज विनर बताया है. उन्होंने कहा कि जैसा कि हम हैदराबादी में कहते हैं, पूरा खोल दिए पाशा. पूरी सीरीज में सिराज ने कुल 23 विकेट चटकाए. अगर दोनों टीमों की बात की जाए तो वो सबसे सफल गेंदबाज रहे. सिराज को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.
Women Health: ऐसे दूर करें इसकी कमी……’विटामिन बी12 की कमी से अनियमित हो सकते हैं पीरियड्स…….
सिराज कैसे बने ऐतिहासिक जीत के हीरो?
दरअसल, इस मैच से पहले सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे थी. मैच और सीरीज जीतने के लिए इंग्लैंड भारत के 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रविवार को चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 339 रन बना लिए थे. इंग्लैंड को अंतिम दिन जीत के लिए 35 रन जबकि भारत को चार विकेट की दरकार थी. भारत ने इंग्लैंड को 85.1 ओवर में 367 रन पर समेट दिया और रोमांचक जीत दर्ज की. सिराज ने आखिरी चार में से तीन विकेट चटकाकर भारत को छह रन से ऐतिहासिक जीत दिलाई.
मैच के बाद सिराज ने कहा कि कहा कि मुझे हमेशा से यकीन था कि किसी भी स्थिति से जीत दिला सकता हूं और सुबह यही किया. मेरी एक ही रणनीति थी कि सही जगह पर गेंद डालनी है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विकेट मिलते हैं या रन जाते हैं.
