जयपुर, अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ की ओर से आयोजित हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान अभियान के तहत 01- 09- 2025 को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरदा में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक सरोज मिश्रा राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय सवाई माधोपुर के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा पधारे राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय सवाई माधोपुर के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया विद्यालय केवल एक भवन या चार दिवारी नहीं है बल्कि यह ज्ञान संस्कार और व्यक्तित्व निर्माण का मंदिर है यही वह स्थान है जहां से विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की नीव रखी जाती है विद्यालय हमें केवल पढ़ना लिखना ही नहीं सीखाता बल्कि जीवन जीने की कला अनुशासन सहयोग और नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाता है हमारा विद्यालय हमारे लिए गर्व और स्वाभिमान का प्रतीक है इसकी पहचान केवल इसकी इमारत से ही नहीं होती बल्कि यहां के शिक्षकों की निष्ठा विद्यार्थियों के लगन और वातावरण की पवित्रता से होती है यही कारण है कि विद्यालय समाज और राष्ट्र निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण इकाई माना जाता है हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान है इसकी गरिमा अनुशासन और उपलब्धियां हमारे जीवन की धरोहर है विद्यालय में शिक्षकों छात्रों अभिभावकों को पांच संकल्प दिलवाए गए सवाई माधोपुर जिले में 1633 विधालय में 258602 शिक्षकों विद्यार्थियों अभिभावकों ने निम्न पांच संकल्प लिए सवाई माधोपुर बालिका विद्यालय मानटाउन से शिक्षक संघ राष्ट्रीय की प्रदेश महिला मंत्री गीता जैलिया ने बालिकाओं को संकल्प दिलवाए एक साथ मिलकर हम अपने स्कूल को स्वच्छ अनुशासित हरा भरा रखेंगे और प्रेरणादायक बनाएंगे हम विद्यालय के सामूहिक संसाधनों और समय का उपयोग राष्ट्रहित में करेंगे हम स्कूल में ऐसा माहौल बनाएंगे जहां कोई भेदभाव नहीं होगा और सभी को आपसी सद्भाव और सम्मान का अवसर मिलेगा हम शिक्षा को केवल ज्ञान का प्रसार नहीं बल्कि चरित्र निर्माण व्यक्तित्व विकास और समाज सेवा का साधन मानेंगे हम इस विद्यालय को केवल कक्षाओं का संग्रह नहीं बल्कि मूल्य सेवा और समर्पण का मंदिर मानेंगे और इसकी महिमा को बढ़ाएंगे अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ की ओर से आज आज के दिन भारत में 5 लाख विद्यालयों में पांच संकल्प लिए गए संघ का उद्देश्य है कि हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान अभियान के अंतर्गत भारत का प्रत्येक नागरिक छात्र शिक्षक और अभिभावक मिलकर चरित्र निर्माण व्यक्तित्व निर्माण कर मानवीय मूल्यों की राष्ट्र में स्थापना करना और राष्ट्र के विकास में योगदान देना है |

Author: Bharat Lal Prajapat
Reporter Malviya Nagar Jaipur