विराट कोहली ने सोमवार, 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया. जबकि इसके 5 दिन पहले 7 मई को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि विराट भी रोहित के साथ 7 मई को ही टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले थे लेकिन उन्हें रुकने के लिए कहा गया.
36 वर्षीय विराट कोहली ने 20 जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. अपने 14 सालों के टेस्ट करियर में उन्होंने 123 मैच खेले. इनमें उन्होंने 46.85 की एवरेज से 9230 रन बनाए. फैंस को उम्मीद थी कि वह इस फॉर्मेट में 10 हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बनेंगे लेकिन उन्होंने इससे पहले ही इसे अलविदा कह दिया. टेस्ट में कोहली के नाम 30 शतक और 31 अर्धशतक हैं.
अमेरिका छोड़िए: 1 दिन में बेच डाले 3250 करोड़ के मकान……’गुरुग्राम में ट्रंप ने बना दिया रिकॉर्ड…….
फैंस को उम्मीद थी कि इंग्लैंड दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे, लेकिन उन्होंने अचानक ही रिटायरमेंट लेकर सभी को चौंका दिया. इसके बाद खबर आई कि विराट कोहली ने भी बीसीसीआई को बता दिया है कि वो इंग्लैंड दौरे से पहले रिटायर हो जाएंगे. 5 दिनों बाद इन ख़बरों पर विराट ने पुष्टि कर दी, जब उन्होंने अपने संन्यास वाला पोस्ट शेयर किया. अब खुलासा हुआ है कि कोहली रोहित के साथ 7 मई को ही ये पोस्ट शेयर करने वाले थे लेकिन उन्हें रुकने के लिए कहा गया, क्योंकि उसी दिन ऑपरेशन सिंदूर को शुरू किया गया था और भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था.






