पाकिस्तान ने एक बार फिर रहीम यार खान एयरबेस के लिए NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया है, जो मई 2025 में भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक के दौरान निशाना बना था. इस रनवे को अब तक पूरी तरह बहाल नहीं किया जा सका है और इसे 15 अगस्त 2025 तक बंद रहने का अनुमान है.
सूत्रों के मुताबिक, रहीम यार खान एयरबेस के रनवे को भारी नुकसान पहुंचा था और अब भी उसकी मरम्मत का काम अधूरा है. पाकिस्तान की ओर से जारी NOTAM यह संकेत देता है कि एयरबेस अभी तक पूरी तरह से ऑपरेशनल नहीं हो पाया है. 18 जुलाई को आखिरी बार इसको लेकर पाकिस्तान की सरकार ने नोटाम जारी किया था.
रहीम यार खान एयरबेस कहां पर है?
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान शहर के पास स्थित यह एयरबेस सामरिक दृष्टिकोण से काफी अहम है. फ्लाइटराडार24 के मुताबिक यहां पर एकमात्र रनवे 01/19—बिटुमिनस सतह वाला है, जिसकी लंबाई 3,000 मीटर या 9,843 फीट है. पाकिस्तान की वायुसेना अपना अधिकांश उड़ान यहीं से संचलित करती है.
मानसून में भी बाल नहीं होंगे चिपचिपे……’घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल हेयर मिस्ट……
यह एयरबेस भारतीय सीमा के निकट स्थित है. रहीम यार खान इसलिए भी अहम है, क्योंकि यहां पर एक तरफ सैन्य संचालन का काम होता है वहीं दूसरी तरफ यह सिविल पर्पस के लिए भी है. यहीं पर शेख जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी है.
ऑपरेशन सिंदूर में तहस-नहस हो गया था बेस
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने 10 मई 2025 को इस स्ट्रैटजिक एयरबेस को सफलतापूर्वक निशाना बनाया था. उस हमले में भारत ने DRDO के स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड वेपन (SAAW) का इस्तेमाल किया था, जिससे रनवे की उपयोगिता पर गहरा असर पड़ा.
इस ताज़ा NOTAM से यह साफ है कि पाकिस्तान अब भी उस स्ट्राइक की रणनीतिक मारक क्षमता से उबर नहीं पाया है, और रहीम यार खान जैसी अहम एयरबेस को दोबारा सक्रिय करने में उसे तीन महीने से ज्यादा का वक्त लगेगा.
