Explore

Search

November 14, 2025 11:15 pm

नवंबर में सिर्फ इतना हुआ खर्च……..’क्रेडिट कार्ड से खर्च को लेकर आई चौंकाने वाली रिपोर्ट……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अक्टूबर महीने फेस्टिव सीजन के दौरान क्रेडिट कार्ड से खर्च को लेकर सभी रिकॉर्ड टूट गए थे. उस महीने में क्रेडिट कार्ड से हुए खर्च का आंकड़ा 2 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया था. लेकिन नवंबर की रिपोर्ट काफी चौंकाने वाली आई है. साल के 11 महीने में क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च में 16 फीसदी की​ गिरावट देखने को मिली है. जो कि एक बड़ी गिरावट है. वैसे पिछले साल की समान अवधि में ये आंकड़ा करीब 5 फीसदी ज्यादा का है, लेकिन एक महीना पहले के मुकाबले ये आंकड़ा काफी नीचे आ चुका है.

जानकारों का मानना है कि कंज्यूमर्स अब क्रेडिट कार्ड से खर्च को लेकर काफी सतर्क हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर कोई फेस्टिव सीजन भी ऐसा नहीं है, जिसमें खर्च करना पड़े. अक्टूबर के महीने में दिवाली से लेकर भाई दूज तक कई ऐसे फेस्टिवल थे जिनकी वजह से लोगों ने क्रेडिट कार्ड से काफी ज्यादा खरीदारी की है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आरबीआई के आंकड़े किस तरह की कहानी बयां कर रहे हैं.
क्रेडिट खर्च में बड़ी गिरावट

भारतीय रिज़र्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार नवंबर में क्रेडिट कार्ड खर्च में 16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और आंकड़ा गिरकर 1.70 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है, जो एक मजबूत त्योहारी सीजन के बाद कंज्यूमर सेंटीमेंट में कमी को साफ दिखा रहा है. अक्टूबर के महीने में क्रेडिट कार्ड का खर्च 2.02 लाख करोड़ रुपए देखने को मिला था. जोकि एक एक रिकॉर्ड है. नवंबर में क्रेडिट कार्ड पर खर्च एक साल पहले की तुलना में 5 फीसदी बढ़ गया, हालांकि पिछले महीने में करीब 16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

ऑनलाइन खर्च में 17.5 फीसरी की गिरावट

InCred Equities में रिसर्च ऐनालिस्ट मेघना लूथरा ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि अक्टूबर में मजबूत त्योहारी मांग के बाद नवंबर 2024 में क्रेडिट कार्ड खर्च में कमी देखी गई. पॉइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) ट्रांजेक्शंस के माध्यम से खर्च में क्रमिक रूप से 14 फीसदी की गिरावट आई, जबकि ऑनलाइन खर्च में महीने-दर-महीने 17.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. भारत के तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर एक्सिस बैंक ने नवंबर में क्रेडिट कार्ड खर्च में लगभग 24 फीसदी की गिरावट देखी है. वहीं दूसरी ओर एसबीआई कार्ड और कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड पर खर्च क्रमशः 21 फीसदी और 16.8 फीसदी गिर गया. अक्टूबर के मुकाबले ट्रांजेक्शन वॉल्यूम में 9.1 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.

इस बात का भी बढ़ा खतरा

आईडीबीआई कैपिटल के एनालिस्ट बंटी चावला ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में कार्ड खर्च सीमित दायरे में रहेगा. उन्होंने इस बारे में आगे कहा कि क्रेडिट कार्ड पेमेंट डिफॉल्ट के कारण निकट अवधि में नए क्रेडिट कार्ड होल्डर्स में कमी आने की उम्मीद है.

नवंबर में एचडीएफसी बैंक की बाजार हिस्सेदारी में महीने-दर-महीने 30 आधार अंक की वृद्धि हुई, जबकि एसबीआई कार्ड की बाजार हिस्सेदारी में 90 आधार अंक की गिरावट आई. आईसीआईसीआई बैंक ने 20 बीपीएस की गिरावट दर्ज की और एक्सिस बैंक की बाजार हिस्सेदारी में 120 बीपीएस की गिरावट देखी गई. इंडसइंड बैंक ने 50 बीपीएस बाजार हिस्सेदारी हासिल की.

बैंक भी नए कार्ड होल्डर्स को बढ़ाने में सतर्क रुख अपना रहे हैं. नवंबर में शुद्ध रूप से नए कार्ड जोड़ने की संख्या अक्टूबर में 780,000 से आधी से भी अधिक घटकर 350,000 हो गई है. एक साल पहले की तुलना में शुद्ध नए कार्डों में 73 फीसदी की गिरावट आई. नए कार्ड जारी करने वालों में एसबीआई कार्ड और एचडीएफसी बैंक सबसे आगे रहे, जिन्होंने क्रमशः 230,000 कार्ड और 190,000 कार्ड जोड़े.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर