डिजिटल जमाने में सोशल मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ चिट-चैट के लिए नहीं बल्कि अन्य तमाम कामों के लिए भी हो रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए लोग ऑनलाइन बिजनेस का सहारा ले रहे हैं। क्योंकि इसमें निवेश और जोखिम अधिक नहीं होता है। अगर आप भी घर बैठे अपनी स्किल्स और क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप भी ऑनलाइन बिजनेस शुरूकर सकते हैं।
आज के समय में ऑनलाइन बिजनेस करना बहुत आसान है। वहीं ऑनलाइन बिजनेस को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सही प्लानिंग और स्ट्रेटजी की जरूरत होती है। वहीं सक्सेस पाने के लिए आप सही बिजनेस आइडिया चुनने से लेकर सोशल मीडिया के सही इस्तेमाल तक की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
गर्मी में भी स्किन का ग्लो रहेगा बरकरार……’घर पर आंवला से बनाएं फेस टोनर…..
ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के टिप्स
सबसे पहले आप एक ऐसा बिजनेस चुनें, जो आपके इंट्रेस्ट और स्किल्स के साथ मार्केट की डिमांड से मेल खाता हो। क्योंकि बिना इंट्रेस्ट और स्किल्स के आप लंबे समय तक बिजनेस को नहीं चला सकेंगे। वहीं अगर बिजनेस आइडिया मार्केट की डिमांड से मेल नहीं खाता होगा। तो आपको नुकसान हो सकता है।
फील्ड रिसर्च
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको मार्केट की रिसर्च जरूर करना चाहिए। ऐसे इसलिए जरूरी होता है, जिससे आपको मार्केट की डिमांड और उसमें किस तरह से प्रोडक्ट फिट होगा, इस बारे में जानकारी मिलती है।
बिजनेस प्लान
बिजनेस शुरू करने से पहले उसकी प्लानिंग करना जरूरी होता है। इससे आपको अपनी काबिलियत के साथ-साथ प्रॉफिट, मार्केटिंग स्ट्रेटेजी और टारगेट ऑडियंस पर फोकस करें।
बिजनेस रजिस्टर करें
बिजनेस की प्लानिंग के बाद आपको बिजनेस का रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं। इसके लिए सबसे पहले बिजनेस स्ट्रक्चर बनाएं और जरूरी लाइसेंस के लिए अप्लाई करें।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म
शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर अपना डालने के साथ ही आप खुद का भी ऑनलाइन पेज क्रिएट करें। आप यूजर फ्रेंडली वेबसाइट बनाने के साथ शॉपिफाई और वर्डप्रेस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
सेट करें पेमेंट गेटवे
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाने के बाद आपको पेमेंट गेटवे सेट करें। इससे पेमेंट आपके अकाउंट में आ जाएगी। आप फोन पे, पेटीएम और पेटीएम जैसे पेमेंट प्रोवाइडर्स के साथ भी पार्टनरशिप कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग
जब तक आप प्रोडक्ट की मार्केटिंग नहीं करेंगे, तब तक आपका प्रोडक्ट बिकेगा नहीं। क्योंकि आज का समय टेक्नोलॉजी का है, इसलिए मार्केटिंग के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से अच्छा ऑप्शन कुछ नहीं है। इसलिए आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए फेसबुक, ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग और इन्फ्लुएंसर्स के कैंपेन की भी सहायता ले सकते हैं।
कस्टमर सपोर्ट
आपको सिर्फ अपना प्रोडक्ट बेचना नहीं है, बल्कि कस्टमर को बांधकर भी रखना होता है। इसलिए आफ्टर सेल सर्विस जरूरी है। इसके लिए आपको कस्टमर सपोर्ट तैयार करना होगा और 24/7 सपोर्ट करने वाले ईमेल, चैटबोट और टोल फ्री नंबर जनरेट करें।
लगातार सीखते रहें और अपडेट रहें
बता दें कि आज के समय हर दिन टेक्नोलॉजी बदल रही है और ऑनलाइन बिजनेस की दुनिया भी लगातार बदल रही है। इसलिए बिजनेस शुरू करके हर दिन नई चीजें सीखने का प्रयास करें। साथ ही आप प्रोडक्ट क्वालिटी मेंटेन, कस्टमर बिहेवियर और मार्केटिंग ट्रेंड्स को बेहतर बनाने के लिए काम करते रहें।
