Explore

Search

February 4, 2025 11:35 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष: दूर होगा 21 जिलों का जल संकट……..’PM मोदी ने किया राजस्थान नहर परियोजना का उद्घाटन…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार के कार्यों और परियोजनाओं पर बात की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने बिजली, पानी, सड़क और रेलवे से जुड़ी 45 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) का उद्घाटन किया, जिससे सूबे के 21 जिलों में बना जल संकट खत्म होने की उम्मीद है.

पीएम मोदी ने कहा, “बीते 1 साल में राजस्थान के विकास को नई गति, नई दिशा देने में भजनलाल जी और उनकी पूरी टीम ने बहुत परिश्रम किया है. ये पहला वर्ष एक प्रकार से आने वाले अनेक वर्षों को मजबूत नींव बना है. आज का उत्सव सरकार के एक साल पूरा होने तक सीमित नहीं है, ये राजस्थान के फैलते प्रकाश का भी उत्सव है, राजस्थान के विकास का भी उत्सव है.”

Bigg Boss 18: फैंस बोले ‘शर्म आनी चाहिए’……..’अविनाश मिश्रा ने विवियन डीसेना को घर से बेघर करने के लिए किया नॉमिनेट…….

‘पानी की चुनौती का स्थाई समाधान…’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अभी कुछ दिन पहले ही मैं इन्वेस्टमेंट समिट के लिए राजस्थान आया था. देश और दुनिया भर के बड़े-बड़े निवेशक यहां जुटे थे. आज यहां 45-50 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.”

उन्होंने कहा कि ये प्रोजेक्ट राजस्थान में पानी की चुनौती का स्थाई समाधान करेंगे. ये प्रोजेक्ट राजस्थान को देश के सबसे कनेक्टेड राज्यों में से एक बनाएंगे. इससे राजस्थान में निवेश को बल मिलेगा और रोजगार के अनगिनत अवसर बनेंगे. राजस्थान के टूरिज्म को, यहां के किसानों को, नौजवान साथियों को इससे बहुत फायदा होगा.

बीजेपी सरकारों की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज बीजेपी की डबल इंजन की सरकारें सुशासन का प्रतीक बन रही हैं. बीजेपी जो भी संकल्प लेती है, वो पूरा करने का ईमानदारी से कोशिश करती है. आज देश के लोग कह रहे हैं कि बीजेपी, सुशासन की गारंटी है. तभी तो एक के बाद एक राज्यों में आज भाजपा को इतना भारी जनसमर्थन मिल रहा है. देश ने लोकसभा में भाजपा को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है. बीते 60 सालों में हिंदुस्तान में ऐसा नहीं हुआ था.”

‘जनता-जनार्दन को विश्वास…’

बीजेपी शासित राज्यों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अभी कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में बीजेपी ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई है और चुनाव नतीजों के हिसाब से देखें तो वहां भी लगातार तीसरी बार बहुमत मिला है. वहां भी पहले से कहीं अधिक सीटें बीजेपी को मिली हैं. इससे पहले हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है. हरियाणा में भी पहले से ज्यादा बहुमत लोगों ने दिया है. अभी हुए राजस्थान के उपचुनाव में भी हमने देखा है कि कैसे बीजेपी को लोगों ने जबरदस्त समर्थन दिया है.”

उन्होंने आगे कहा, “ये दिखाता है कि बीजेपी के काम और बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मेहनत और आज जनता-जनार्दन को कितना विश्वास है.”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीजेपी ने जो वायदे किए थे, उन्हें वो तेजी से पूरा कर रही है. आज का ये कार्यक्रम भी इसी की एक अहम कड़ी है. राजस्थान के लोगों के आशीर्वाद से बीते 10 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है. इन 10 सालों में हमने देश के लोगों को सुविधाएं देने, उनके जीवन से मुश्किलें कम करने पर बहुत जोर दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना…ERCP को कांग्रेस ने कितना लटकाया, ये भी कांग्रेस की नीयत का प्रत्यक्ष प्रमाण है. ये किसानों के नाम पर बातें बड़ी-बड़ी करते हैं लेकिन किसानों के लिए न खुद कुछ करते हैं और ना दूसरों को करने देते हैं.

‘विवाद नहीं संवाद…’

नरेंद्री मोदी ने कहा, “बीजेपी की नीति, विवाद की नहीं संवाद की है. हम विरोध में नहीं, सहयोग में विश्वास करते हैं. हम व्यवधान में नहीं, समाधान पर यकीन करते हैं. इसलिए, हमारी सरकार ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को स्वीकृत भी किया है और विस्तार भी किया है.”

उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही MP और राजस्थान में बीजेपी सरकार बनी तो, पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना, MPKC लिंक परियोजना पर समझौता हो गया. ये असाधारण घटना है. एक साल का उत्सव तो है ही, लेकिन आने वाली सदियों का उज्ज्वल भविष्य आज इस मंच से लिखा जा रहा है. इस प्रोजेक्ट में चंबल और इसकी सहायक नदियों जैसे पार्वती, कालीसिंध, बनास, बाणगंगा का पानी आपस में जोड़ा जाएगा.

17 साल बाद नहर परियोजना की शुरुआत

पश्चिम राजस्थान के लिए इंदिरा गांधी नहर परियोजना के बाद पूर्वी राजस्थान के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना की मांग लंबे वक्त से हो रही थी. इसका सपना सबसे पहले वसुंधरा राजे ने राजस्थान को दिखाय था, जब राजस्थान की तीन नदियों पार्वती कालीसिंध और चंबल को जोड़ने की योजना बनाई थी. बाद में अशोक गहलोत ने इसे ERCP यानी इस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का नाम दिया, लेकिन वो इसे राष्ट्रीय योजना घोषित कर केंद्र के पैसे से बनवाना चाह रहे थे.

राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर इसे केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने दोनों राज्यों को मिलाकर बनाने इसे बनाने के एमओयू किया था. अब इस प्रोजेक्ट का नाम ERCP-PKC प्रोजेक्ट हो गया है, जो राजस्थान के 21 जिलों के लिए लाइफलाइन बनने जा रहा है. 17 साल बाद पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर के ददिया में की.

इस प्रोजेक्ट से राजस्थान के 25 लाख किसान परिवारों के 2.80 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई का पानी मिलेगा और राज्य की साढ़े सात करोड़ आबादी में से करीब 3.41 करोड़ आबादी तक पानी पहुंचेगा. इसमें कई जगह नहर तो कई जगह पाइपलाइन से पानी सप्लाई होगा. फिलहाल, एक लाख करोड़ की इस परियोजना में 70 फीसदी पैसा केंद्र वहन कर रहा है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी सीमा 80 फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा हो सकती है.

किन जिलों से गुजरेगी नहर?

राजस्थान नहर परियोजना के तहत सूबे के झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, करौली, धौलपुर, भरतपुर, डीग, दौसा, अलवर, खैरथल-तिजारा, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड़, अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक और दूदू को पानी मिलेगा.

  • पार्वती-कालीसिंध-चंबल (PKC) ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) एक नदी-जोड़ो परियोजना है.
  • इस प्रोजेक्ट का मकसद पार्वती, कालीसिंध और नेवज नदियों के अतिरिक्त पानी को चंबल नदी में भेजना है.
  • यह राजस्थान के 21 जिलों में पेयजल, सिंचाई और औद्योगिक जल की आपूर्ति करेगी.
  • इससे मध्य प्रदेश और राजस्थान में जल संकट कम होने की उम्मीद है.
  • यह केंद्रीय जल आयोग और केंद्रीय सिंचाई मंत्रालय द्वारा तैयार राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना (1980) के तहत 30 लिंकोंमें से एक है.
  • प्रोजेक्ट के तहत करीब 158 बांध-तालाब और अन्य जल स्रोतों को भरा जाएगा.
  • राजस्थान नहर परियोजना में 600 मिलीयन क्यूबिक मीटर पानी रिजर्व रखा जाएगा.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर