Explore

Search

December 6, 2025 10:52 pm

औरंगजेब की तारीफ पर भड़के CM योगी आदित्यनाथ……’अबू आजमी को यूपी भेज दो, इलाज कर देंगे’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब के मुद्दे पर दिए बयान पर उत्तर प्रदेश में भी सियासत जारी है. यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन विधान परिषद् में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर टिप्पणी की.

सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को आदर्श मान रही है. औरंगजेब का पिता शाहजहां अपनी जीवनी में लिखता है कि खुदा करे कि ऐसा कमबख्त किसी को पैदा न हो. उसने आगरा के किले में अपने बाप को कैद करके रखा. उस कमबख्त को पार्टी से निकालो. उसको एक बार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे. क्या उसको भारत के अंदर रहने का अधिकार होना चाहिए? समाजवादी पार्टी को इस पर जवाब देना चाहिए अबू आजमी को पार्टी से क्यों नहीं निकालते?

इस पेड़ ने जीना किया मुहाल……’राजस्थान वालों सांस लेने पर मंडराया खतरा, हवा में घुल गया है जहर…….

सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मित्रों से कहना चाहता हूं कि भारत की विरासत पर आप गौरव की अनुभूति नहीं करते, कम से कम राम मनोहर लोहिया की बात मान लेते. उन्होंने कहा था कि भारत के एकात्मकता के तीन आधार हैं – भगवान राम, भगवान शिव और भगवान कृष्ण.

मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया प्रखर समाजवादी थे. आज समाजवादी पार्टी लोहिया जी के विचारों से कितनी दूर जा चुकी है. आज भारत की विरासत को कोसना समाजवादी पार्टी का उद्देश्य हो गया है.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को आदर्श मान रही है. औरंगजेब का पिता शाहजहां अपनी जीवनी में लिखता है कि खुदा करे कि ऐसा कमबख्त किसी को पैदा न हो. उसने आगरा के किले में अपने बाप को कैद करके रखा.

अबू आजमी ने क्या कहा था?

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने सोमवार को मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की थी. अबू आजमी ने मीडिया से कहा था कि औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था. उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना. मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं. औरंगजेब के समय में राजकाज की लड़ाई थी, धर्म की नहीं थी, हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर