टिम साइफर्ट को भले ही आईपीएल में पिछले 3 सालों से मौका नहीं मिला है, भले ही इस खिलाड़ी पर अब फ्रेंचाइजियां दांव तक लगाना पसंद नहीं करती लेकिन इस खिलाड़ी में कितना दम है वो उन्होंने साबित कर दिया है. टिम साइफर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में कमाल बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए. ये खिलाड़ी महज 3 रनों से शतक चूक गया लेकिन साइफर्ट ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की तबीयत से धुनाई की. साइफर्ट के बल्ले से 10 छक्के और 6 चौके निकले, उनका स्ट्राइक रेट 255 से ज्यादा का रहा और उन्होंने 38 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाकर न्यूजीलैंड को 8 विकेट से जीत दिलाई.
टिम साइफर्ट बने सीरीज जीत के हीरो
टिम साइफर्ट ने ना सिर्फ मैच जिताया बल्कि उन्होंने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज जिताने में अहम भूमिका अदा की. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सीरीज में सबसे ज्यादा 249 रन बनाए, उनका औसत 62 से ज्यादा का रहा और स्ट्राइक रेट भी 200 से ज्यादा का रहा. साइफर्ट ने 22 छक्के और 20 चौके लगाए, मतलब उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. बता दें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 4-1 से टी20 सीरीज में धोया है.
पाकिस्तान की वेलिंगटन में भी हार
पाकिस्तान की टीम वेलिंगटन में खेले गए पांचवें टी20 में भी हार गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम सिर्फ 128 रन बना सकी. कप्तान सलमान आगा ने 51 रन बना लिए वरना पाकिस्तान का 100 तक पहुंचना भी मुश्किल था. पाकिस्तानी टीम पर जिम्मी नीशम का कहर बरपा, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 5 विकेट लिए उनके अलावा जैकब डफी ने 18 रन देकर 2 विकेट झटके. बेन सीयर्स और ईश सोढ़ी को 1-1 विकेट मिला.
