अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में आज मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर 5% चढ़कर 38.88 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि इससे पहले रिलायंस पावर के शेयर लगातार गिर रहे थे। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 10 कारोबारी सेशंस में 10% से अधिक टूट चुके हैं। इस दौरान इसकी कीमत 43 रुपये से गिरकर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। बता दें कि पावर कंपनी के शेयर में एलआईसी की भी बड़ी हिस्सेदारी है। एलआईसी के पास कंपनी के 10,26,59,304 शेयर हैं। यह 2.56 पर्सेंट स्टेक है। बता दें कि रिलायंस पावर पूरी तरह से कर्ज मुक्त कंपनी है।
पांच साल में 1500% तक चढ़ गया शेयर
रिलायंस पावर के शेयर पांच साल में 1500% तक चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 2 रुपये से वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। 17 जनवरी 2020 को यह शेयर 2.40 रुपये पर था। सालभर में कंपनी के शेयर 26% चढ़ा है। पिछले छह महीने में इसमें 40% की तेजी आई है। हालांकि, लंबी अवधि में इसने नुकसान कराया है। 16 मई 2008 को आरपावर के शेयर 261 रुपये के भाव पर थे। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 54.25 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 19.37 रुपये है। इसका मार्केट कैप 15,622 करोड़ रुपये है।
घर बैठे तुरंत पाएं ₹10 लाख तक का लोन!
कंपनी का कारोबार
रिलायंस पावर लिमिटेड भारत की एक अग्रणी पावर जनरेशन कंपनी है। यह कोयला, गैस और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विविध पोर्टफोलियो का संचालन करती है। कंपनी का देश की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विश्वसनीय और किफायती बिजली प्रदान करने पर फोकस है।
