auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

September 1, 2025 3:04 am

अब वो IPL में आया……’अमिताभ बच्चन ने जिसे दिया सबसे ज्यादा पैसा…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

IPL युवा टैलेंट को मौका देने के लिए जाना जाता है. कई युवा खिलाड़ी पहले ही अलग-अलग टीम की ओर से खेलते हुए इस सीजन अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अब इस टूर्नामेंट में एक ऑलराउंडर की एंट्री हुई है. इस खिलाड़ी ने गलियों में खेलते हुए आईपीएल तक का सफर तय किया है. हम बात कर रहे हैं अभिषेक दलहोर की. इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) में तहलका मचाने वाले अभिषेक को कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन बचे हुए मुकाबलों के लिए नेट बॉलर के तौर पर टीम में शामिल किया है. वो ISPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. अमिताभ बच्चन ने उन्हें सबसे ज्यादा कीमत (20.50 लाख रुपये) देकर अपनी टीम माझी मुंबई में शामिल किया था.

गोदरेज ने ज्वैलर्स और घरों के लिए लॉंच की स्मार्ट लॉकर्स सिक्योरिटी की नई रेंज,1340 किलो की नई डिज़ाइन्ड तिजौरी भी शामिल

IPL का सफर

अभिषेक दलहोर अपनी तेज गेंदबाजीऔरसटीक लाइन-लेंथ के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने टेनिस क्रिकेट लीग ISPL के दूसरे सीजन में अमिताभ बच्चन की टीम माझाी मुंबई को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. हरियाणा में अंबाला की गलियों में क्रिकेट खेलकर बढ़े अभिषेक आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनकी कामयाबी देखकर खुद अमिताभ बच्चन ने सराहना की है. अभिषेक ने ISPL 2024 में महज 19 मैचों में 33 विकेट झटके थे.

वो पहले सीजन में जहां प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे. वहीं दूसरे सीजन में उन्हें बेस्ट बॉलर के खिताब से नवाजा गया. बता दें अभिषेक दलहोर एक मिडिल क्लास परिवार से आते हैं. ISPL में अपनी पहचान बनाने से पहले वो देश भर में अलग-अलग क्रिकेट टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेते रहे हैं. अब उन्हें केकेआर में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर जैसे स्टार खिलाड़ियों के साथ खेलने और सीखने का मौका होगा.

3 मैच हार चुकी है KKR

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर ने इस सीजन कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 2 में जीत दर्ज की है. वहीं, 3 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. आखिरी मुकाबले में लखनऊ ने केकेआर को उन्हीं के घर में 4 रनों से हरा दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 3 विकेट खोकर 238 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे. इसके जवाब में डिफेंडिंग चैंपियन 7 विकेट गंवाकर 234 रन ही बना सकी थी

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login