Explore

Search

November 12, 2025 10:43 pm

नीतीश राणा ने पकड़ी वैभव सूर्यवंशी की चतुराई……’इतने बैट तो विराट कोहली के पास भी नहीं…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में ही आईपीएल में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. इसके बाद से ही वो लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच सूर्यवंशी अपनी टीम के सीनियर खिलाड़ी नीतीश राणा से बैट मांगते हुए दिखे हैं. वो राणा के पूछने पर अपने बैट की संख्या छुपाने की कोशिश करते हैं, ताकि किसी तरह उन्हें एक बैट मिल जाए. लेकिन राणा उनकी चतुराई पकड़ लेते हैं. जैसे ही उन्हें सूर्यवंशी के पास मौजूद बल्लों की संख्या का पता चलता है, वो कहते हैं इतने बैट तो विराट कोहली के पास भी नहीं होंगे. बैट लेन-देन के दौरान दोनों के बीच हुई इस मजेदार बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

जानें फिटनेस रूटीन……’बस इस एक एक्सरसाइज से महिला ने घटाया 67 किलो वजन…..

राणा और सूर्यवंशी की मजेदार बातचीत

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से राजस्थान रॉयल्स की टीम अब बाहर हो चुकी है. अब रविवार को उसे कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करना है. इसी बीच फ्रेंचाइजी की सोशल मीडिया पर वैभव सूर्यवंशी और नीतीश राणा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बैट को लेकर बात चल रही है. इसके कैप्शन में लिखा है ‘एक बिहारी, सब पे भारी.’ इस वीडियो में राणा कहते हैं, “मैं 5 बैट देता हूं तुझे. अगर उसका काउंट 14 से ऊपर गया न…” इसके जवाब में सूर्यवंशी कहते हैं, “मुझे एक ही चाहिए.” फिर राणा मजाक में कहते हैं, “मेरा बैट है, मेरी मर्जी, मैं क्यों दूं?” अब राणा 4 बैट देने के लिए तैयार होते हैं, लेकिन वैभव सिर्फ 1 बैट की मांग पर अड़े रहते हैं. इससे नीतीश अंदाजा लगाते हैं कि वैभव के पास 10-12 बैट हैं, लेकिन वैभव इससे इनकार करते हैं. फिर वो खुलासा करते हैं कि उनके पास 8 बैट हैं और कहते हैं “मेरी उम्र से ज्यादा बैट्स हुए तो मैं अपना बैट जिसको आप बोलोगे उसको दे दूंगा.”

नीतीश फिर मुस्कुराते हुए कहते हैं, “तेरे पास 10 बैट हैं? 10 बैट तो बहुत होते हैं, इतने तो विराट भैया के पास भी नहीं होते!” इस पर वैभव ने कहा, “आपके किट बैग में तो 15 हैं.” वैभव की लगातार जिद पर नीतीश राणा बैट देने के लिए तैयार हो जाते हैं और कहते हैं कि “रोमी सर से बोल, तेलेगांव में मेरा एक बैट टूटा था. थोड़ा सा कट लगा है, वो लेले.” ये सुनते ही वैभव खुश हो जाते हैं और कहते हैं, “एक बैट मिल गया थैंक यू.” दोनों के बीच बैट को लेकर चल रही बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वैभव ने नीतीश राणा से बैट मांगी थी. लेकिन उनके पास पहले से ही बहुत सारे बल्ले होने की वजह से नितीश ने कुछ शर्त रख दी थी. अंत में उनकी जिद के सामने राणा को झुकना पड़ा.

वैभव की शानदार शुरुआत

वैभव सूर्यवंशी IPL में शानदार शुरुआत हुई है. वो 4 मैचो में 37 की औसत और 209 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बना चुके हैं. इसमें उनकी तूफानी सेंचुरी भी शामिल है, जिसे उन्होंने महज 35 गेंदों पर ठोका था. ये आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय की ओर से सबसे तेज शतक है. यह क्रिस गेल के 2013 में बनाए गए 30 गेंदों के शतक के बाद दूसरे स्थान पर है. इसके अलावा सूर्यवंशी T20 क्रिकेट में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 14 साल और 32 दिन की उम्र में किया है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर