auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 9, 2025 12:51 pm

निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी जाएंगे मुंबई……’महाराष्ट्र में BJP ने विधायक दल की बैठक के लिए नियुक्त किए केंद्रीय पर्यवेक्षक……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

महाराष्ट्र में विधायक दल की बैठक के लिए बीजेपी ने केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. दोनों पर्यवेक्षक मुंबई जाएंगे और विधायकों के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे.

महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. ये कार्यक्रम मुंबई के आजाद मैदान में शाम 5 बजे होगा. उससे पहले 4 दिसंबर को विधायक दल की बैठक हो सकती है. इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक आएंगे और विधायकों से बातचीत करेंगे. हालांकि, 5 दिसंबर को सिर्फ सीएम शपथ लेंगे या उनके साथ डिप्टी सीएम और अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे? यह अब तक साफ नहीं हो पाया है.

Ayurvedic Diet For Winter: सर्दियों में स्वस्थ रहने के लिए अपनाएं ये 7 आयुर्वेदिक टिप्स!

इससे पहले मुंबई में महायुति के नेताओं की एक बड़ी बैठक होनी है. ये बैठक आज होनी थी, लेकिन एकनाथ शिंदे के अस्वस्थ होने की वजह से टल गई है. इस बैठक में सीएम फेस से लेकर पावर शेयरिंग पर चर्चा होगी. किस दल से कौन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री होगा, इसे लेकर बातचीत हो सकती है.

4 दिसंबर को हो सकती है विधायक दल की बैठक

उसके बाद बीजेपी विधायक दल का नेता तय करने के लिए बैठक होगी. इसमें नए नेता सदन के नाम पर मुहर लगेगी. अभी ये बैठक सोमवार या मंगलवार को होने की चर्चा थी. अब यह बैठक 4 दिसंबर को हो सकती है.

सीएम की रेस में फडणवीस का नाम आगे

महाराष्ट्र में बीजेपी की तरफ से सीएम फेस के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है. बीजेपी नेताओं का दावा है कि फडणवीस का नाम सीएम के लिए फाइनल हो गया है. इससे पहले एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा था कि बीजेपी से मुख्यमंत्री होगा और एनसीपी, शिवसेना से दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे.

महायुति में किसने कितनी सीटें जीतीं?

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित) गुट प्रमुख तौर पर शामिल हैं. 288 सीटों पर चुनाव हुए हैं. महायुति ने 233 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की. बीजेपी 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जबकि शिवसेना ने 57 और और एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login