स्पाइसजेट की महिला कर्मी ने जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को थप्पड़ जड़ दिया। सीसीटीवी फुटेज में कैद इस घटना से सनसनी मच गई। स्पाइसजेट ने कहा कि एएसआई ने उसकी महिला कर्मी अनुराधा रानी का यौन उत्पीड़न किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एएसआई ने अनुराधा से ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर पर बुलाया। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि सारे फसाद की जड़ में अनुराधा रानी का अड़ियल रवैया था। अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट एनडीटीवी डॉट कॉम ने पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अनुराधा रानी ने एयरपोर्ट के साइड गेट पर अपनी सुरक्षा जांच करवाने से इनकार कर दिया था, इस कारण विवाद हुआ।
कौन है अनुराधा रानी, क्या हुआ है विवाद?
अनुराधा रानी स्पाइसजेट के ग्राउंड स्टाफ की टीम का हिस्सा है जो फ्लाइटों में खान-पान के सामान पहुंचाती है। कैटरिंग के सामान साइड गेट से ही लाए जाते हैं। गुरुवार को अनुराधा जब साइड गेट पर पहुंची तो उस वक्त कोई महिला जवान नहीं होने के कारण उन्होंने सुरक्षा जांच करवाने से इनकार कर दिया। हालांकि, उनके पास प्रवेश के लिए सारे जरूरी कागजात थे, लेकिन वो दिखाने को राजी नहीं हुईं। इस पर विवाद हुआ तो सीआईएसएफ कर्मी अंदर से महिला जवान को बुलाने को भेज दिया गया। सूत्रों ने कहा कि तब तक बातचीत बढ़ी और अनुराधा ने मौके पर तैनात एएसआई को थप्पड़ जड़ दिया। घटना गुरुवार सुबह करीब 4 बजे के आसपास की है।