Explore

Search
Close this search box.

Search

September 8, 2024 5:24 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

जयपुर कांड में आया नया ट्विस्ट जान लीजिए: CISF अफसर ने स्पाइसजेट स्टाफ अनुराधा रानी को घर पर बुलाया था?

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

स्पाइसजेट की महिला कर्मी ने जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को थप्पड़ जड़ दिया। सीसीटीवी फुटेज में कैद इस घटना से सनसनी मच गई। स्पाइसजेट ने कहा कि एएसआई ने उसकी महिला कर्मी अनुराधा रानी का यौन उत्पीड़न किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एएसआई ने अनुराधा से ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर पर बुलाया। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि सारे फसाद की जड़ में अनुराधा रानी का अड़ियल रवैया था। अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट एनडीटीवी डॉट कॉम ने पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अनुराधा रानी ने एयरपोर्ट के साइड गेट पर अपनी सुरक्षा जांच करवाने से इनकार कर दिया था, इस कारण विवाद हुआ।

Business ideas for women: जानिए टॉप 10 बिजनेस आइडिया…….!

कौन है अनुराधा रानी, क्या हुआ है विवाद?

अनुराधा रानी स्पाइसजेट के ग्राउंड स्टाफ की टीम का हिस्सा है जो फ्लाइटों में खान-पान के सामान पहुंचाती है। कैटरिंग के सामान साइड गेट से ही लाए जाते हैं। गुरुवार को अनुराधा जब साइड गेट पर पहुंची तो उस वक्त कोई महिला जवान नहीं होने के कारण उन्होंने सुरक्षा जांच करवाने से इनकार कर दिया। हालांकि, उनके पास प्रवेश के लिए सारे जरूरी कागजात थे, लेकिन वो दिखाने को राजी नहीं हुईं। इस पर विवाद हुआ तो सीआईएसएफ कर्मी अंदर से महिला जवान को बुलाने को भेज दिया गया। सूत्रों ने कहा कि तब तक बातचीत बढ़ी और अनुराधा ने मौके पर तैनात एएसआई को थप्पड़ जड़ दिया। घटना गुरुवार सुबह करीब 4 बजे के आसपास की है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर