Explore

Search

December 22, 2024 7:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Export के मामले में बनाया नया रिकॉर्ड……..’भारत में बने iPhone की विदेश में बढ़ रही डिमांड……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत में बने iPhone की डिमांड इन दिनों विदेश में बढ़ र‍ही है. चालू वित्त वर्ष (Financial Year 2025) के पहले सात महीनों को देखें तो Apple ने भारत से आईफोन निर्यात में करीब 60,000 करोड़ रुपए का नया रिकॉर्ड बना लिया है. आंकड़ों के अनुसार, इस साल अप्रैल-अक्टूबर के दौरान क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज ने लगभग 60,000 करोड़ रुपए (7 बिलियन डॉलर से अधिक) की कीमत के आईफोन  Export किए, जो चालू वित्त वर्ष में हर महीने लगभग 8,450 करोड़ रुपए (लगभग 1 बिलियन डॉलर) मूल्य के निर्यात बराबर है.

Bigg Boss 18: अब कौन होगा बिग बॉस के घर से बाहर…….’इन 4 कंटेस्टेंट्स पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार……

इन मॉडल्‍स का निर्यात कर रही कंपनी

इस बार, कंपनी भारत से अपनी 14 और 15 सीरीज के दूसरे लोकप्रिय मॉडलों के अलावा हाल ही में लॉन्च किए गए iPhone 16 मॉडल का निर्यात कर रही है. वित्त वर्ष 2024 में एप्पल ने 10 बिलियन डॉलर से ज्‍यादा कीमत के आईफोन निर्यात किए. इस वित्त वर्ष में, टेक दिग्गज ने पांच महीने पहले ही 10 बिलियन डॉलर का 70 प्रतिशत हासिल कर लिया है.सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ और पीएलआई योजनाओं के साथ कंपनी एक नया निर्यात रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है.

पिछले वर्षों के रिकॉर्ड

एप्पल ने पिछले वित्त वर्ष में भारत में 14 बिलियन डॉलर के आईफोन को मैन्युफैक्चर और असेंबल किए और 10 बिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के डिवाइस का निर्यात किए. भारत से आईफोन निर्यात 2022-23 में 6.27 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2023-24 में 10 बिलियन डॉलर को पार कर गया. कुल मिलाकर, आईफोन निर्माता का भारत में परिचालन पिछले वित्त वर्ष 23.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया. जुलाई-सितंबर की अवधि में, टिम कुक के नेतृत्व वाली कंपनी ने भारत में अब तक का सबसे बड़ा राजस्व रिकॉर्ड बनाया.

भारत में एप्‍पल के हैं 2 रिटेल स्‍टोर्स

कुक ने कहा था कि हमें भारत में जो कुछ दिख रहा है, उससे उत्साहित हैं. यहां हमने अब तक का सबसे बड़ा राजस्व रिकॉर्ड बनाया है. एप्पल में यह इनोवेशन का एक असाधारण वर्ष रहा है. भारत में एप्पल के दो रिटेल स्टोर्स नई दिल्ली साकेत और मुंबई बीकेसी मौजूद हैं. इस बीच एप्पल के सीईओ नए स्टोर खोलने की घोषणा कर चुके हैं. आईडीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल ने 2024 की तीसरी तिमाही में 4 मिलियन यूनिट के साथ भारत में अपनी अब तक की सबसे बड़ी तिमाही शिपमेंट पोस्ट की. एप्पल ऑनलाइन चैनल में दूसरे सबसे बड़े प्लेयर के रूप में भी उभरा, जिसमें आईफोन 15 और आईफोन 13 सबसे ज्यादा शिप किए गए डिवाइस थे.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर