Explore

Search

October 8, 2025 3:35 pm

Neha Murder Case: मेरा भरोसा उठता जा रहा, CBI जांच करे. बेटी की हत्या पर Congress पार्षद ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कर्नाटक के हुबली (Hubballi, Karnataka) से कांग्रेस पार्षद निरंजन हिमरेथ ने अपनी बेटी की हत्या के मामले पर CBI जांच की मांग की है (Congress Parshad daughter murder ). कुछ दिन पहले कॉलेज परिसर में एक शख्स ने उनकी बेटी की हत्या कर दी थी. इसे लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.

Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188
क्या बोले पार्षद?

हुबली के धारवाड़ नगर निगम से कांग्रेस पार्षद निरंजन हिमरेथ ने अपनी बेटी नेहा की हत्या की जांच को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा,

क्या था मामला?

Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ फोड़ा ‘बम’, दूसरे चरण से पहले सियासी भूचाल

निरंजन हिमरेथ की बेटी नेहा की उम्र 23 साल थी. वो मास्टर्स ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन (MCA) की पढ़ाई कर रहीं थी. गुरुवार 18 अप्रैल को बीवीबी कॉलेज में उनका एग्जाम था. आरोप है कि एग्जाम देकर बाहर निकल रहीं थी, तभी उनके साथ में पढ़ने वाले फैयाज़ नाम के लड़के ने उनका रास्ता रोक लिया. और चाकू से नेहा पर कथिततौर पर हमला कर दिया. इस हमले में नेहा की मौत हो गई. पूरी घटना कॉलेज कैंपस में लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई.

घटना के बाद पिता निरंजन हिमरेथ का भी बयान सामने आया था. उन्होंने बताया था कि आरोपी फैयाज उनकी बेटी का पीछा करता था. नेहा ने कई बार उसे मना भी किया. बावजूद इसके वो नहीं माना. उसने मेरी बेटी के सामने प्रपोजल रखा था. लेकिन बेटी के मना करने पर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी.

 

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर