auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 11, 2025 11:48 am

NEET UG 2024: फिर वायरल हुई मार्कशीट……..’12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल, नीट यूजी में 705 अंक, क्या डमी स्टूडेंट थी छात्रा?

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नीट यूजी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी 2024 कंट्रोवर्सी पर 22 जुलाई को आखिरी सुनवाई होगी. नीट 2024 यूजी परीक्षा में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने 700 से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. जून में नीट यूजी रिजल्ट जारी होने पर गुजरात की एक ऐसी छात्रा की मार्कशीट की फोटो वायरल हुई थी, जो 12वीं में फेल हो गई थी लेकिन नीट यूजी परीक्षा में 705 अंक हासिल कर सुर्खियों में छा गई.

20 जुलाई को एनटीए की वेबसाइट exams.nta.ac.in पर सिटी और सेंटर वाइज नीट यूजी रिजल्ट अपलोड किए गए थे. उसके बाद से यह छात्रा फिर से चर्चा में है. इसका नाम अंजलि हिरजीभाई पटेल बताया जा रहा है. इस छात्रा के नाम से 2 मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक 12वीं बोर्ड परीक्षा की है और दूसरी नीट यूजी की. मार्कशीट के हिसाब से अंजलि 12वीं में फिजिक्स और केमिस्ट्री में फेल हो गई थीं लेकिन नीट में 705 अंक हासिल करने में सफल हो गईं.

तो फिर हुई ऐसी चर्चा: Anant-Radhika के संगीत में नजर नहीं आईं Katrina Kaif

GSEB 12th Board Result: साइंस स्ट्रीम से दी थी गुजरात बोर्ड 12वीं परीक्षा

अंजलि हिरजीभाई पटेल ने गुजरात बोर्ड से 12वीं की परीक्षा दी थी. उन्होंने गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस परीक्षा में 700 में से सिर्फ 352 मार्क्स हासिल किए थे. उन्होंने केमिस्ट्री में 100 में से 31 और फिजिक्स में सिर्फ 21 मार्क्स हासिल किए थे. वह इन दोनों विषयों में फेल हो गई थीं. बायोलॉजी और कंप्यूटर में भी उनके मार्क्स कुछ खास नहीं हैं. ज्यादातर विषयों में उन्हें बी, सी, डी या ई ग्रेड ही मिले हैं. लेकिन नीट यूजी 2024 परीक्षा में उनके प्रदर्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया है.

NEET UG Result: नीट यूजी में कर दिया कमाल

इन दोनों मार्कशीट के वास्तविक होने की कोई पुष्टि नहीं की जा रही है. सोशल मीडिया पर मौजूद दोनों मार्कशीट में स्टूडेंट की डिटेल्स सेम हैं. इसके हिसाब से अंजलि हिरजीभाई पटेल ने नीट यूजी 2024 परीक्षा में 720 अंकों में से 705 अंक हासिल किए हैं. इसमें उन्हें फिजिक्स विषय में 99.8903697, केमिस्ट्री में 99.8618693 और बायोलॉजी (बॉटनी&जूलॉजी) में 99.9402991 परसेंटाइल मिले हैं. 12वीं फेल स्टूडेंट के लिए नीट में इतना स्कोर करना बड़ी बात है.

Dummy Student: क्या अंजलि डमी स्टूडेंट थीं?

दावा किया जा रहा है कि अंजलि हिरजीभाई पटेल डमी स्टूडेंट थीं. इसका मतलब है कि उन्होंने किसी स्कूल में एडमिशन लिया, कुछ समय तक क्लासेस अटेंड करने के बाद वहां जाना बंद कर दिया. इसके बाद वह सीधे प्रैक्टिकल्स व लिखित परीक्षा देने गईं. डमी स्टूडेंट होने की वजह से उन्हें स्कूल की पढ़ाई व सिलेबस कवर करने में परेशानी हुई होगी और शायद इसीलिए वह फेल हो गईं. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि अंजलि के माता-पिता डॉक्टर हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login