भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारे लगातार चर्चाओं में बने रहते हैं. इस कड़ी में सोमवार 17 नवंबर को एक्ट्रेस नीलम गिरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जो अब इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. फैंस उनकी खूबसूरती और डांस के कायल हैं. ऐसे में उनका एक और डांस वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में नीलम गिरी भोजपुरी गाने ‘करधनिया’ पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में नीलम गिरी पूरे आत्मविश्वास के साथ भोजपुरी गाने ‘करधनिया’ पर डांस करती दिखाई देती हैं. उनका यह अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. वीडियो में नीलम का लुक भी काफी आकर्षक है. उनके स्टेप्स इस गाने के मूड के साथ बिल्कुल मेल खा रहे हैं. उनके चेहरे के एक्सप्रेशन से साफ है कि वह गाने को कितना एंजॉय कर रही हैं.






