Explore

Search

December 26, 2024 6:45 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान मुंबई के अस्पताल में भर्ती, चल रही सर्जरी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
Saif Ali Khan Admitted:  बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि आज सुबह से सैफ अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी सर्जरी हुई है. सैफ की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी उनके साथ अस्पताल में मौजूद हैं. इस खबर ने एक्टर के तमाम चाहनेवालों को परेशान कर दिया है. सभी ये जानने के लिए बेकरार हैं कि सैफ को आखिर क्या हुआ है?

सैफ अली खान को क्या हुआ?

जानकारी के मुताबिक, सैफ अली खान के घुटने और कंधे में फ्रैक्चर हो गया था. इसी वजह से उन्हें आज सुबह ही मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा. सैफ के घुटने की सर्जरी हुई है. करीना भी पति के साथ अस्पताल में मौजूद हैं.

इस सर्जरी की जरूरत अचानक तो नहीं पड़ी. सूत्रों के मुताब‍िक लंबे वक्त से ये पेंड‍िंग थी जिसे आज कराया गया है. सर्जरी ज्यादा सीरियस नहीं है. सैफ भी अब ठीक हैं. घबराने वाली भी कोई बात नहीं है. सर्जरी के बाद सैफ ने कहा कि सर्जरी अच्छे से हो गई है. अब मैं ठीक और खुश हूं. सभी चाहने वालों की दुआओं के लिए शुक्रिया.

पहले भी हो चुकी सैफ की सर्जरी

ये पहली बार नहीं है, जब सैफ अली खान को चोट लगी हो. इससे पहले भी वो कई बार शूटिंग सेट पर जख्मी हो चुके हैं. साल 2016 में फिल्म रंगून की शूटिंग के दौरान भी सैफ के अंगूठे में चोट लगी थी. इसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी, हालांकि, वो सर्जरी भी ज्यादा सीरियस नहीं थी.

फिल्मों में बरकरार सैफ का जलवा
सैफ अली खान की बात करें तो वो 53 की उम्र में भी फिल्मों में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. एक्टर को आखिरी बार 2023 में आई फिल्म आदिपुरुष में देखा गया था. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी. सैफ के किरदार का भी काफी मजाक उड़ा था.

लेकिन अब नए साल में सैफ अली खान बॉक्स पर अपना जादू बिखेरने को तैयार हैं. एक्टर की कई बड़ी फिल्में पाइपलाइन में हैं. वो इस साल एक्शन-थ्रिलर तेलुगू फिल्म Devara में नजर आने वाले हैं. अभी से ही सैफ की ये फिल्म चर्चा में है. इसके अलावा सैफ गो गोवा गोन में भी दिखेंगे.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर