बरेली में भीषण गर्मी से झुलस रहे लोगों को अगले नौ दिन तक प्रचंड तपिश का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने नौतपा में नौ दिन तक गर्म पछुआ हवा के प्रवेश, आसमान साफ होने और पृथ्वी पर सूर्य की किरणें सीधी पड़ने से पारा के और तपने का अनुमान जताया है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक मई के आखिरी सप्ताह में सूर्य और पृथ्वी के बीच दूरी न्यूनतम हो जाती है। लिहाजा, बादल न हों तो धूप बेहद तेज होती है। सूर्य की किरणें सीधी यानी लम्बवत पड़ती हैं। तापमान तेजी से बढ़ता है। शनिवार को दोपहर बाद नौतपा शुरू हो रहा है।
लिहाजा, इसका प्रभाव देर रात या 26 मई से पड़ने के संकेत हैं। इस दौरान हवा का वेग कम होगा। अभी अधिकतम पारा 41 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज हो रहा है। अगर कोई खगोलीय घटना न हुई तो अगले नौ दिनों तक इसमें दो डिग्री बढ़त का अनुमान है।
अतुल कुमार के मुताबिक नौतपा से एक दिन पहले ही हवा की दिशा बदल गई। पुरवा की जगह अब पछुआ चल रही है। राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों की गर्म हवा शहर में प्रवेश करने लगी है। तेज धूप और गर्म हवा की जुगलबंदी से पारा और चढ़ेगा।