auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 12:34 pm

Mumbai Indians: आखिरी बॉल पर दिमाग चलना हुआ बंद…….’हार्दिक पंड्या ने अपने हाथों से मुंबई इंडियंस को हराया…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

एक गेंद पर एक रन….इस सिचुएशन में मैदान में मौजूद हर एक खिलाड़ी दबाव में रहता है और जो इस दबाव को झेल गया, वह विजेता बन जाता है, लेकिन मुंबई इंडियंस के कप्तान इस दबाव को झेल नहीं पाए और टीम को हराकर खलनायक बन गए. अगर आखिरी गेंद पर कप्तान हार्दिक पंड्या स्टंप पर सीधे थ्रो न करके वहां पर मौजूद सूर्यकुमार यादव की तरफ गेंद फेंक देते तो मैच का नतीजा कुछ और होता, लेकिन मैच के दौरान दबाव इतना था कि हार्दिक का दिमाग ही बंद हो गया और वह सीधे स्टंप पर थ्रो कर बैठे, जिससे मैच गंवाना पड़ा. अपनी पुरानी टीम के खिलाफ इस सीजन में हार्दिक पंड्या की टीम की यह लगातार दूसरी हार है. इससे पहले 29 मार्च को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराया था.

इस तरह करें कच्चे दूध का इस्तेमाल…….’गर्मियों में नहीं जाएगा चेहरे का निखार…….

जानें आखिरी बॉल की पूरी कहानी

बारिश से बाधित इस मैच में गुजरात को आखिरी 6 गेंदों में जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी. मुंबई इंडियंस की ओर से दीपक चाहर आखिरी ओवर लेकर आए. इस ओवर की 4 गेंदों पर गुजरात टाइंट्स के बल्लेबाजों ने 14 रन बटोर लिए थे. लेकिन पांचवीं गेंद पर गेराल्ड कोएत्ज़ी को दीपक चाहर ने नमन ओझा का हाथों कैच कराकर मैच को और रोमांचक बना दिया. अब GT को जीत के लिए एक गेंद पर एक रन की आवश्यकता था. स्ट्राइक पर नए बल्लेबाज अरशद खान थे.

दीपक चाहर ने आखिरी गेंद थोड़ी बाहर की तरफ रखी. अरशद खान इसे मिडऑफ की तरफ खेलकर तेजी से दौड़ पड़े. मिडऑफ पर खड़े कप्तान हार्दिक पंड्या ने गेंद को उठाकर तेजी से स्टंप पर थ्रो किया, लेकिन थ्रो मिस हो गया और अरशद खान डाइव करते हुए क्रीज में पहुंच गए. इस दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड के स्टंप के पास सूर्यकुमार यादव भी पहुंच गए थे. अगर हार्दिक पंड्या थ्रो उन्हें दे देते तो मैच का नतीजा कुछ और होता, लेकिन दबाव में हार्दिक पंड्या को कुछ नहीं सूझा और वह सीधे स्टंप पर थ्रो कर बैठे और मैच गंवा दिया.

MI के कप्तान का एक ओवर पड़ा महंगा

गुजरात टाइटंस की पारी के दौरान आठवां ओवर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या लेकर आए. यह ओवर छह गेंदों का नहीं बल्कि 11 गेंदों का रहा. इस ओवर में हार्दिक पंड्या ने तीन वाइड और दो नो बॉल किए. इस तरह उन्होंने कुल 11 गेंदें फेकी. आठवें ओवर में गुजरात टाइटंस ने कुल 18 रन बटोर लिए. यह ओवर मुंबई इंडियंस का काफी महंगा पड़ा और आखिर में उसे मैच गंवाना पड़ा.

बल्लेबाजी में भी फ्लॉप रहे MI के कप्तान

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस के खिलाफ बल्लेबाजी में भी पूरी तरह से फ्लॉप रहे. वह तीन गेंदों पर मात्र एक रन बनाकर साई किशोर का शिकार बने. हार्दिक पंड्या उस समय आउट हुए जब टीम को उनका सबसे ज्यादा जरूरत थी. इसके बाद मुंबई की पारी लड़खड़ा गई और टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन ही बना सकी. मुंबई इंडियंस पर इस जीत के साथ GT प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है. इसके अलावा उसका प्लेऑफ का टिकट लगभग पक्का हो गया है. जबकि मुंबई इंडियंस 14 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login