Explore

Search

November 13, 2025 1:53 pm

MP News: कांग्रेस ने क्या कहा- गलत फैसले के जरिए साल 2018 में, ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान………’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रक्षाबंधन उत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में बनी कांग्रेस की सरकार को भ्रष्ट बताया. उन्होंने कहा कि साल 2020 में गलत फैसले पर भ्रष्ट सरकार को उखाड़ कर फेंक दिया गया.

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आयोजित रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा.

Vinesh Phogat Childhood Training: कहा- फिल्म में तो कुछ भी नहीं दिखाया…….’विनेश फोगाट ने बताया कैसी थी ‘हानिकारक बापू’ की ट्रेनिंग…..’

कांग्रेस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का तंज

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि “जो सरकार गलत फैसले के जरिए साल 2018 में बनी थी, उसे साल 2020 में उखाड़ फेंक दिया गया.” उन्होंने कहा, “भ्रष्ट और अराजक सरकार के मध्य प्रदेश से चले जाने के बाद अब एक करोड़ 42 लाख लाडली बहनों को लाभ मिल रहा है.”

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दावा किया कि “मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार युवा, किसान, व्यापारी, महिला सभी के लिए फायदेमंद साबित हुई है. कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के खिलाफ दिए गए उनके बयान को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है.”

‘गद्दारी के कारण चली गई कांग्रेस की सरकार’

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के इस बयान पर पलटवार करते हुए गंभीर आरोप लगाए. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक ने किसी नेता का नाम लिए बगैर कहा कि मध्य प्रदेश में करोड़ जनता ने साल 2018 में कांग्रेस की सरकार को बनाया था.

मुकेश नायक ने कहा, “कुछ लोगों ने पार्टी से गद्दारी कर जनता के जरिये चुनी गई कांग्रेस की सरकार को गिरा दिया. ऐसे लोगों ने केवल कांग्रेस को ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की जनता को भी धोखा दिया है.”

गुना सांसद और केंद्र में कैबिनेट मंत्री सिंधिया पर तंज कसते हुए कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक ने कहा, “कई दशक तक कांग्रेस से राजनीति करने वाले ऐसे लोग अपने स्वार्थ के लिए बीजेपी में चले गए. ऐसे लोगों के बयानों का कांग्रेस की नजर में कोई महत्व नहीं है.”

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर