auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

July 19, 2025 6:58 am

सांसद मंजु शर्मा ने किया पासपोर्ट कार्यालय में पुस्तकालय का लोकार्पण

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, जयपुर में गुरूवार को नए पुस्तकालय का लोकार्पण जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने फीता काट कर किया। इस अवसर मंजू शर्मा ने कार्मिकों को पुस्तकों के पठन पाठन के लिए प्रेरित किया और कहा कि पुस्तके हमारे लिए सच्चे मायने में मार्गदर्शक और गुरु होते हैं। उन्होने कार्यालय-स्टाफ के बच्चों के लिए भारतीय संविधान विषय पर आयोजित की गई ‘ड्राइग & पेटिंग और क्विज़ कॉम्पटिशन’ प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ‘प्रमाण-पत्र’ प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विपुल देव ने पासपोर्ट संबंधी कार्यप्रणाली की जानकारी दी और अवगत करवाया कि ‘पासपोर्ट सेवा परियोजना’ भारत सरकार का बहुत ही महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है जिसके अंतर्गत सरकार भारत के नागरिकों को पासपोर्ट एवं पासपोर्ट ससंबधी विभिन्न सेवाएँ प्रदान करने के लिए तत्पर है।
‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ हमारी शासन व्यवस्था के तीन प्रमुख स्तम्भ है, जो हमे एक विकसित भारत की ओर ले जाएंगे। ये सभी हमारे “पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम” में प्रमुखता से प्रतिबिम्बित होते हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में, सार्वजनिक सेवा प्रदान करने के सबध में एक बडा परिवर्तन देखा गया है। जहां वर्ष 2014 में कुल 91 लाख पासपोर्ट जारी किए गए थे वहीं वर्ष 2024 में यह सख्या बढ़कर लगभग डेढ़ गुना 1.46 करोड़ पासपोर्ट तक पहुँच गयी है।

विपुल देव ने बताया कि उत्कृष्ट जन-केन्द्रित सेवा प्रदान करने की भारत सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप, देशभर में पीएसपी (PSP) वर्जन 2.0 शुरू कर दिया है जो कि नवीनतम तकनीक पर आधारित है जिसकी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि e-passport सेवा है जो अभी कार्यान्वयन में है। चिप में संग्रहीत डेटा की संपर्क रहित रीडिंग से भारतीय नागरिकों के लिए यात्रा करना और इमिग्रेशन अधिकारियों के साथ उनका संपर्क आसान हो गया है। इसके अतिरिक्त एक अन्य सर्विस m-passport police app के आरभ होने के बाद से 25 राज्यो/सघ राज्य क्षेत्रो, जहां m-passport police app लागू किया गया है, में पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन में लगने वाले समय में काफी कमी आई है, और ये समय पहले 15-20 दिन से घटकर अब 5-7 दिन का रह गया है।

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, जयपुर मोबाइल पासपोर्ट वैन के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्री तक सेवाएँ पहुंचाने में समर्थ हुआ है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में पासपोर्ट वैन भेजकर वहाँ के नागरिको को पासपोर्ट सुविधा प्रदान की जा रही है।
पिछले 8 वर्षों में पासपोर्ट ऑफिस जयपुर ने कुल मिलाकर लगभग 30 लाख पासपोर्ट जारी किए हैं जो देश में स्थित सभी पासपोर्ट कार्यालयों में इस स्तर की सेवाएँ प्रदान करने वाले अग्रणी कार्यालयों में से एक है। वर्ष 2017 में पासपोर्ट कार्यालय जयपुर द्वारा जारी किए गए पासपोर्ट की कुल सख्या 2.73.142 (एक वर्ष मे) से बढ़कर वर्ष 2024 मे लगभग दोगुनी 5,14,846 (एक वर्ष मे) हो गयी है, जो कि इस कार्यालय के नागरिको को सेवा प्रदान करने की दिशा में अथक प्रयासो एवं कार्मिको की कठिन प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
दिनाक 17.02.2025 से पासपोर्ट कार्यालय जयपुर में PSP वर्जन 2.0 की शुरुआत हुई और तब से लेकर आज तक लगभग 5 महीने से भी कम समय में लगभग 1,50,000 e-passports इस कार्यालय द्वारा जारी किए जा चुके हैं।
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, जयपुर द्वारा पासपोर्ट सबधी बेहतर नागरिक सेवाएँ प्रदान करने हेतु ऑनलाइन अपोइटमेंट में लगने वाले समय के कारण आवेदको को होने वाली परेशानी को को ध्यान में रखकर सोमवार से शुक्रवार (बुधवार को छोडकर) सुबह 10 से 12:30 बजे तक walk-in की सुविधा रखी गयी है। जिन आवेदकों के आवेदन 17 फरवरी, 2025 तक जमा हुए है और किसी कमी के चलते उनके पासपोर्ट जारी नहीं हुए है, वे सभी इस सुविधा का लाभ लेकर कार्यालय में उपस्थित होकर पासपोर्ट सबधी समस्याओ का निराकरण करवा सकते है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login