जयपुर, 20 मार्च: राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष मनोज दुब्बी ने बताया कि जिला अध्यक्ष प्रदीप नीमरोट के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन एसएमएस हॉस्पिटल के सुश्रुत सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में नर्सिंग समुदाय की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई और नर्सिंग निर्देशालय की स्थापना की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई।
इस समारोह में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैढम, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अशोक परनामी, प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट सुरेश मीणा, बने सिंह रणौली, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम मीणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नर्सिंग समुदाय के हितों को लेकर चर्चा हुई और मंत्री के समक्ष नर्सिंग निर्देशालय की स्थापना की मांग रखी गई।
प्रमुख अतिथियों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर महिला मोर्चा मंत्री पिंकी शर्मा, ज्योति स्वामी, जिला महामंत्री पवन सोनी, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सिराज, एसएमएस हॉस्पिटल संयोजक विवेक सारस्वत, महिला चिकित्सालय संयोजक प्रेम प्रकाश मीणा, सुनीता चौधरी, सुषमा, स्टेट कैंसर हॉस्पिटल संयोजक इंद्रेश कुमार, ट्रोमा से पवन खटाना, नमो नारायण, बलराम जी एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर उपस्थित रहे।
